उत्तर प्रदेश में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। रुक-रुक कर होने वाली बारिश और उमस के कारण लोग फिर से परेशान हो रहे हैं। अभी तक उत्तर प्रदेश में आज की बारिश नहीं हुई है जिसके कारण लोग परेशान हो रहे हैं।
पर थोड़ा इंतजार और कर लीजिए। मौसम विभाग का अलर्ट है कि, यूपी में आने 9 जुलाई से लेकर 12 जुलाई तक जमकर बारिश होगी। आपको बता दें कि तेज हवा चलेगी और आकाशीय बिजली भी गिर सकती है इसलिए सरकार में कहा है कि लोग सावधानी बरतें और बिना वजह बारिश के समय घर से बाहर नहीं निकले।
मंगलवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहा। उमस की वजह से लखनऊ जनता परेशान है।
और लखनऊ में बारिश कब होगी यह सवाल अपने से कर रहे हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान है कि, इस हफ्ते में अलग-अलग जिलों में कभी मौसम साफ हो जाएगा तो कभी हल्के बादल छाए रहेंगे तो वहीं किसी दिन बारिश भी हो सकती है।
पश्चिम यूपी में 6 तारीख को बहुत भारी वर्षा-
बता दें कि देश के सभी राज्यों में मानसून पहुंच चुका है और कई राज्यों में तो झमाझम बारिश हो रही है। बारिश के कारण लोग परेशान हो रहे हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश 24 घंटे के अंदर होने की संभावना है। बारिश होने से यूपी के लोगों को गर्मी से एक तरफ जहां राहत मिलेगी वहीं दूसरी तरफ लोग गर्मी से परेशान नहीं होंगे।