जून में शुरू होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है।इसमें अजिंक्य रहाणे को जगह मिली है। वही उमेश यादव भी तेज गेंदबाजों में शामिल हैं।
मंगलवार को बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान किया। इस टीम में सबसे खास बात अंजिक्य रहाणे की वापसी रही। रहाणे का बल्ला आईपीएल में खूब गरजा है। वही श्रेयस अय्यर की भी वापसी हुई है।
उमेश यादव के अलावा तेज गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को जगह दी गई है।
वहीं स्पिन गेंदबाजों की बात करें तो अक्षर पटेल इसमें शामिल है लेकिन कुलदीप यादव को बाहर किया गया है।
बता दें कि उमेश यादव ने अब तक छप्पन टेस्ट मैचों में
168 विकेट लिए हैं। वहीं 75 वनडे में उनके 106 विकेट हैं। फिलहाल उमेश यादव कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे हैं।
आपको बताते चलें कि उमेश यादव के नाम भारतीय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा टेस्ट में छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने युवराज और रवि शास्त्री को पीछे छोड़ते हुए कोहली की बराबरी कर ली है। टेस्ट क्रिकेट में उमेश यादव ने 24 छक्के लगाए हैं।
The post वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का ऐलान। उमेश यादव को भी मिली जगह। first appeared on Bihar News Now.