Latest Posts

वानखेड़े में आईपीएल का 1000 वां मैच आज। देखिए प्री मैच की कुछ तस्वीरें।

मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम आज एक और ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनेगा जब इंडियन प्रीमियर लीग का 1000 वां मैच आज यहां पर खेला जाएगा। इस मैच में आईपीएल के सबसे सक्सेसफुल टीम की भिड़ंत पहली बार के चैंपियन से होगी।

कप्तान रोहित शर्मा की टीम मुंबई के सामने लगातार तीसरी हार से बचने की चुनौती रहेगी। पिछले दोनों मुकाबलों में मुंबई को गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स से हार का सामना करना पड़ा था। दूसरी ओर, राजस्थान की टीम के हौसले चेन्नई सुपरकिंग्स को हराने के बाद बुलंद है।

- Advertisement -

बता दें कि आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी जब 18 अप्रैल 2008 को कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हुआ था। इस साल का खिताब राजस्थान रॉयल्स ने जीता था।

FB IMG 16828499814062356

बता दें कि इस बार राजस्थान रॉयल्स की टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है और वह अंक तालिका में 10 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। पहले स्थान पर गुजरात टाइटंस है।

FB IMG 16828500150147026

मुंबई का प्रदर्शन इस सीजन में कुछ खास नहीं रहा है। वह सात में से सिर्फ तीन मुकाबलों को ही जीत सका है। मुंबई के छह अंक हैं और वह नौवें पायदान पर है। अगर आज राजस्थान की टीम जीतती है तो वह शीर्ष पर पहुंच जाएगी।

FB IMG 16828500047768882

The post वानखेड़े में आईपीएल का 1000 वां मैच आज। देखिए प्री मैच की कुछ तस्वीरें। first appeared on Bihar News Now.

Latest Posts

Don't Miss