Latest Posts

वाराणसी की पहलवान पूजा की लंबी छलांग, हरियाणा की अर्जुन अवार्डी ढांडा को पटखनी देकर यूपी को दिलाया पदक

विशाखपत्तनम में आयोजित राष्ट्रीय सीनियर कुश्ती चैंपियनशिप में काशी के पहलवानों ने जीत का रिकॉर्ड कायम किया है। वाराणसी की पूजा यादव ने फ्री स्टाइल कुश्ती में अर्जुन अवार्डी पूजा ढांडा को पटखनी देकर यूपी के लिए कांस्य पदक जीता। दूसरी ओर वाराणसी के रोहित यादव और उनकी बहन मानसी यादव ने अपने-अपने भार वर्ग में कांस्य पदक जीते। 

लोहता के भट्टी गांव की पूजा यादव ने 59 किलोग्राम भार वर्ग में फ्री स्टाइल में हिसार (हरियाणी) की पूजा ढांडा को पटखनी देकर कांस्य पदक जीता। पूजा ढांडा को कड़े मुकाबले में आठ-आठ के बराबर अंकों पर आखिरी अंक के आधार पर यह मुकाबला जीता।

- Advertisement -

पूजा सामान्य परिवार से हैं। वह सिगरा स्टेडियम में अभ्यास करती हैं। वहीं वाराणसी के ही रोहित यादव ने 55 किलोग्राम ग्रीको रोमन स्टाइल, उनकी बहन बहन मानसी यादव ने 55 किलाग्राम के फ्री स्टाइल में कांस्य पदक जीता। यह जानकारी वाराणसी कुश्ती संघ के संयुक्त सचिव गोरख यादव ने दी। पदक विजेताओं को संघ के अध्यक्ष संजय सिंह बबलू, पंडित बलराम मिश्रा, डॉ. एके सिंह, राजकुमार मिश्रा आदि ने बधाई दी।

Latest Posts

Don't Miss