महाशिवरात्रि को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। शिवरात्रि को लेकर आज रात से ही वाराणसी में भीड़ उमड़ सकती हैं। बाबा अपने भक्तों को मंगलवार की सुबह से दर्शन देंगे। इस को ध्यान में रखते हुए सोमवार की सुबह से लेकर बुधवार की रात 12:00 बजे तक रूट डायवर्जन किया गया है।

एडीसीपी ट्रैफिक डीके पुरी ने बताया कि गोदौलिया से मैदागिन तक का इलाका नो व्हीकल जोन रहेगा। रामापुरा से गोदौलिया, चौक होते हुए मैदागिन तक सिर्फ पैदल ही श्रद्धालु आ-जा सकेंगे।

जानें किस रूट पर क्या प्रतिबंध है

मैदागिन से चौक होते हुए गोदौलिया की ओर जाने वाली गाड़ियों को मैदागिन चौराहा से
आगे नहीं जाने दिया जाएगा।

टाउन हॉल की तरफ से आने वाले किसी भी प्रकार के वाहन को चौक की तरफ नही जाने दिया जाएगा।

काशीपुरा के तरफ से आने वाले वाहनों को मैदागिन के तरफ मोड़ दिया जाएगा।

ठठेरी बाजार और दालमंडी की तरफ से आने वाले वाहनों को पूर्णतया रोक दिया जाएगा।

गुरुबाग की तरफ से आने वाले किसी भी प्रकार के वाहन को लक्सा थाने से आगे नहीं जाने दिया जाएगा।

लहुराबीर से बेनियाबाग की तरफ तीन पहिया और भारी वाहन को नही जाने दिया जाएगा।

छोटे वाहन बेनियाबाग और टाउन हॉल पार्किंग तक जाएंगे।

लहुराबीर से मैदागिन के तरफ छोटे और निजी वाहन मैदागिन टाउन हाल पार्किंग तक जाने दिए जाएंगे।

बेनिया तिराहा से गिरजाघर की तरफ समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

अस्सी, सोनारपुरा से होकर गोदौलिया की तरफ जाने वाली सभी प्रकार के वाहनों को सोनारपुरा चौराहा से आगे नही जाने दिया जाएगा।

भेलूपुर थाने के सामने से रेवड़ी तालाब होते हुए रामापुरा की तरफ जाने वाले चार पहिया/तीन पहिया वाहनों को भेलूपुर चौराहे से आगे नही जाने दिया जाएगा।

रेवड़ी तलाब पार्क तिराहा से रामापुरा की तरफ जाने वाले वाहनों को रेवड़ी तालाब पार्क से आगे नही जाने दिया जाएगा।

उपरोक्त सभी मार्ग से मिलने वाली बीच की गलियों से होकर आने वाले वाहनों पर भी यह प्रतिबंध लागू होगा।

दो पहिया, छोटे-मध्यम श्रेणी के वाहनों की पार्किंग

बेनियाबाग मैदान : लहुराबीर, कबीरचौरा से आने वाले वाहनों को बेनियाबाग के सामने खड़ा कराया जाएगा।

मजदा सिनेमा हाल की पर्किंग : गुरुबाग, रामापुरा से आने वाले वाहनों को मजदा सिनेमा हाल की पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा।