बेन स्टोक को विश्व का खतरनाक प्लेयर माना जाता है और स्टॉक ने अपने मेहनत के बदौलत बहुत बड़ी उपलब्धियां हासिल कर लिया.स्टॉक को यहां तक पहुंचने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है क्योंकि स्टॉक इंग्लैंड के रहने वाले प्रॉपर नहीं है.
क्लारे और स्टोक्स की लव स्टोरी बड़ी दिलचस्प है. दोनों एक काउंटी मैच के दौरान मिले थे. क्लारा ने इसके बाद स्टोक्स को फेसबुक रिक्वेस्ट भेजी थी. इसी के बाद से दोनों की चैटिंग के साथ-साथ डेटिंग भी शुरू हो गई.
रिश्ते की शुरुआत में दोनों बहुत कम ही मिल पाते थे. दरअसल, क्लारे टॉनटन में पढ़ाई करती थीं और स्टोक्स डरहम में क्रिकेट खेलते थे. हालांकि धीरे-धीरे दोनों ने एक-दूसरे के लिये ज्यादा वक्त निकालना शुरू किया और फिर सोशल मीडिया पर भी अपनी रिलेशनशिप का खुलासा कर दिया.
साल 2010 में इस कपल ने डेटिंग शुरू की थी. बाद में यह लिव-इन में रहे. 2013 में इनकी सगाई हुई और 2017 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए.
सगाई के पहले ही यह कपल माता-पिता बन चुके थे. इसके बाद 2014 में इन्हें एक बेटी भी हुई. यानी शादी के पहले ही स्टोक्स दो बच्चों के पिता बन चुके थे.
बेन और क्लारे ने 14 अक्टूबर 2017 को शादी की थी. समरसेट के ‘सेंट मैरी दी वर्जिन चर्च’ में क्रिश्चियन रीति-रिवाजों के साथ यह शादी हुई थी. इस शादी में स्टुअर्ट ब्रॉड, इयॉन मोर्गन, पॉल कॉलिंगवुड और सैम बिलिंग्स शरीक हुए थे.
The post विश्व के खतरनाक ऑलराउंडर बेन स्टॉक की पत्नी है हुस्न की परी,मुश्किल वक्त में पत्नी ने दिया था बेहद साथ,देखिए तस्वीरें first appeared on Bihar News Now.