दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) ने अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में खास जगह बनाई थी। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की थीं। दुर्भाग्यवश दिग्गज अभिनेत्री का 24 फरवरी 2018 को निधन हो गया था। एक्ट्रेस की खूबसूरती की विरासत उनकी बेटी जाह्नवी कपूर समेत उनकी भांजी माहेश्वरी बखूबी आगे बढ़ा रही है।
माहेश्वरी (Maheswari) भी साउथ की फिल्मों की बड़ी स्टार रह चुकी हैं। उन्होंने कई तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम किया है। हाल ही में माहेश्वरी की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर हो रही जिसे देखकर फैंस भी हैरान हो गए हैं कह रहे है कि वो बिल्कुल अपनी मासी की तरह हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन दिनों माहेश्वरी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। उनकी कुछ फोटोज वायरल हो रही है, जिसे देख कर फैंस काफी भावुक हो गए हैं। दरअसल, श्रीदेवी की बेटियों जाह्नवी और खुशी से ज्यादा महेश्वरी का चेहरा उनसे मिलता है।
माहेश्वरी ने भी साउथ की फिल्मों में अपना करियर बनाया। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 17 साल की उम्र में भारतीराजा द्वारा निर्देशित तमिल फिल्म करुथम्मा से की थी, और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही थी। इसके अलावा वह साउथ के कई बड़े एक्टर्स के साथ काम कर चुकी हैं।
आपको बता दें कि शादी के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। फिलहाल वह एक फैशन डिजाइनर के रूप में काम कर रही हैं और उनका स्टोर है। हैदराबाद में उनका लेबल माहे अय्यपन है, जिसे उनकी मासी श्रीदेवी ने लॉन्च किया था।
The post श्रीदेवी की तरह दिखती है उनकी भांजी महेश्वरी,तस्वीर देख कर हैरान हुए फैंस first appeared on Bihar News Now.