उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम के द्वारा यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अब आईटी कंपनी के सहयोग से बसों के टिकट का ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दिया गया है। पहले कई बार ऐसा देखा गया है कि सरवर प्रॉब्लम की वजह से ऑनलाइन बुकिंग ठप हो जाती थी। जिसके बाद यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था।

वही आलमबाग बस टर्मिनल कैसरबाग बस स्टेशन चारबाग स्टेशन आदमियों पर भी यात्रियों की बुकिंग के लिए भीड़ देखी जा रही थी । समस्याओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के द्वारा यात्रियों की सुविधाओं के लिए वेबसाइट के माध्यम से बुकिंग शुरू कर दिया गया है। अब यात्री बिना किसी परेशानी के ऑनलाइन टिकट बुक कर रहे हैं। इस सेवा के शुरू होने के बाद यात्रियों को अब बसों के लिए लंबी-लंबी लाइन में नहीं लगनी पड़ती है।

नहीं बनानी पड़ेगी आईडी मोबाइल नंबर से होगी बुकिंग

आपको बता दें कि यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए आईडी के साथ एक और सुविधा यात्रियों को मिली है । अब यात्री मोबाइल नंबर डालकर लॉगइन करके अपने टिकट बुक कर सकते हैं इसके लिए उन्हें ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी।

आईआरसीटीसी के तर्ज पर अब उत्तर प्रदेश राज्य सरकार परिवहन निगम ने भी इस सुविधा को शुरू कर दिया है. जहां पर upsrtc.com पर यात्री आसानी के साथ टिकट को बुक करा पाएंगे गौरतलब है कि एडवांस एवं तत्काल बुकिंग के लिए यात्री अपने मोबाइल नंबर से विकल्प को चुनकर ऑनलाइन बुक करवा पाएंगे।

आपको बता दें कि यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक बस से शुरू हुई है। अब जल्द ही यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के द्वारा 250 जनरल बसें खरीदी जाएगी। यह बस एसी कोच भी हो सकती है। यह बस राजधानी लखनऊ में चलाई जाएंगी।