Latest Posts

सफर होगा आसान:झांसी मुंबई रूट के इन ट्रेन को रेलवे ने फिर से किया शुरू,देखें लिस्ट

आजकल रेलवे के द्वारा मेंटेनेंस का काम तेजी से किया जा रहा है इसलिए कई रूट की गाड़ियों को रेलवे ने रद्द करके रखा है। लेकिन कई रूट की ट्रेन अभी फिर से शुरू कर दी गई है।

झांसी मंडल में ट्रैक के दोहरीकरण और इंटरलॉकिंग का काम पूरा हो गया है। झांसी-मुंबई रूट की निरस्त 32 ट्रेनें शुक्रवार से चलने लगेंगी। इस रूट की ट्रेनें चलने से हजारों यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

- Advertisement -

ये ट्रेनें चलने लगेंगी

12597-12598 सीएसटीएम-गोरखपुर, 12103-12104 लखनऊ-पुणे एक्सप्रेस, 11407-11408 लखनऊ -पुणे एक्सप्रेस, 09465-09466 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस, 111090-11110 लखनऊ-झांसी इंटरसिटी, 22121- 22122 लखनऊ-एलटीटी एक्सप्रेस, 01801-01802 मानिकपुर-कानपुर सेंट्रल इंटरसिटी, 15205-15206 चित्रकूट एक्सप्रेस, 14110-14109 कानपुर सेंट्रल-चित्रकूट धाम इंटरसिटी, 04143 – 04144 कानपुर सेंट्रल-खजुराहो एक्सप्रेस, 12535- 12536 रायपुर-लखनऊ एक्सप्रेस, 15101 – 15102 एलटीटी-छपरा एक्सप्रेस, 02575- 02576 गोरखपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस, 22468-वाराणसी- गांधीनगर कैपिटल, 19306- 19305 कामाख्या एक्सप्रेस, 01052-01051 एलटीटी- मऊ एक्सप्रेस

यह ट्रेनें नियमित रूट पर चलेंगी

11123- 11124 बरौनी -ग्वालियर, 15065- 15066-15067 पनवेल-गोरखपुर, 15030 पुणे-गोरखपुर, 22534 यशवंतपुर-गोरखपुर, 12143-12144 एलटीटी-सुल्तानपुर, 12173-12174 एलटीटी-प्रतापगढ़, 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर, 12943 वलसाड-कानपुर सेंट्रल, 16093 चेन्नई -लखनऊ, 16094 लखनऊ-चेन्नई, 12107 एलटीटी-सीतापुर, 11079 एलटीटी-गोरखपुर, 11080 गोरखपुर-एलटीटी आदि।

Latest Posts

Don't Miss