Latest Posts

सफर होगा आसान,दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे को जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सीधे तौर पर जोड़ने की तैयारियां शुरू,जानिए पूरी खबर

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दूसरे कार्यकाल में लगातार सड़क एक्सप्रेसवे और हाईवे के निर्माण कार्य को बढ़ावा दे रहे हैं। सभी राज्यों के साथ कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए कई तरह के प्रयास में उत्तर प्रदेश में किए जा रहे हैं।

बहुत ही जल्द जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से यात्री दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर डायरेक्ट सड़क मार्ग से जा सकेंगे। इसके लिए अलग से सड़क का निर्माण किया जाएगा।

- Advertisement -

एयरपोर्ट को दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा, जिससे यात्री फ्लाइट से उतरने के बाद एक्‍सप्रेसवे से अपने गंतव्‍य तक जा सकेंंगे।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा गुरुवार के दिन उत्तर प्रदेश में 2 फ्लाईओवर के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ इस बात की भी जानकारी दी गई कि अब यात्री जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आसानी से दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर जा सके।

नितिन गडकरी के अनुसार दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे को एयरपोर्ट से जोड़ने वाला ग्रीनफील्‍ड कोरिडोर बनेगा।इसके लिए बजट स्‍वीकृत हो चुका है।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के अनुसार यह कोरिडोर भारतमाला प्रोजेक्‍ट के तहत बनाया जाएगा।गौतमबुद्ध नगर डीएनडी फरीदाबाद-बल्‍लभगढ़ बायपास केएमपी से जुड़ेगा. इसकी अनुमानित लागत 2414.67 करोड़ रुपये है, जो स्‍वीकृत हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश के जीवन में बनने वाला इंटरनेशनल एयरपोर्ट एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा और इस पर हर तरह की इंटरनेशनल सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएगी।

या एयरपोर्ट खूबसूरती के मामले में भारत के सभी एयरपोर्ट को काफी कड़ी टक्कर देगा और यह काफी खूबसूरत होगा जिससे कि यहां पर आने वाले लोग मोहित हो जाएंगे।

 

Latest Posts

Don't Miss