उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के लोगों को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की सौगात दी थी। चुनाव खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री योगी ने आदेश दिया है कि जितने भी विकास कार्य लंबित हैं,उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के बाद बहुत जल्द उत्तर प्रदेश को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की सौगात मिलने वाली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का 90% कार्य पूरा हो चुका है।
गोमती नगर स्थित यूपीडा मुख्यालय में आयोजित बोर्ड बैठक की अध्यक्षता सीईओ ने की। उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का निर्माण तेज गति से चल रहा है। अधिकारियों ने कहा कि तय समय से पहले बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है।
बाकी 10% के कार्य भी बहुत जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
बैठक में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे परियोजना में चेंज आफ स्कोप के तहत कराए जा रहे काम के लिए बोर्ड द्वारा सहमति प्राप्त कर स्वीकृति ली गई। बता दें कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बनने से कई जिले के लोगों को फायदा होने वाला है।
इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य और पहले पूरा कर लिया जाता लेकिन कोरोनावायरस के कारण मामले लंबित रह गए। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे इसके साथ ही साथ यूपी को और भी कई अन्य एक्सप्रेसवे की सौगात मिलने वाली है। आने वाले 5 सालों में उत्तर प्रदेश को 5 नई एक्सप्रेसवे की सौगात मिल जाएगी। दूसरी तरफ ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस के बनने से लखनऊ से उत्तराखंड की दूरी में है 4 घंटे में तय की जा सकेगी।