बॉलीवुड अभिनेत्री और राइट विंग सपोर्टर कंगना रनौत अक्सर अपने बॉलीवुड विरोधी और खान गैंग के विरोध बयान देती रहती हैं। लेकिन इस बार वे सलमान खान की बहन अर्पिता की ईद पार्टी में पहुंची तो हर कोई शॉक्ड रह गया।
पार्टी के दौरान की कंगना रनौत ने ईद के मौके पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही हैं।
उन्होंने पार्टी के लिए येलो कलर का अनारकली कुर्ता, बैगनी पायजामा और हरा दुपट्टा चुना था। उनका एथेनिक लुक कमाल का लग रहा है।
इसी बीच ट्रोल्स से नहीं रहा गया और खान्स के खिलाफ रहने वाली कंगना के ईद पार्टी में एंट्री को लेकर खूब खरी-खरी सुना दी।
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘गाली देती मुस्लिम को और शीर कुर्मा भी उनके घर ही खाएगी…अरे ऐसे ही ज्यादातर अंधभक्त हैं।’ वहीं, एक ने तो उनके हिदुत्व विचारों पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘ये हिंदुत्व सपोर्टर ईद पार्टी में कैसे आ गईं।’
The post सलमान की बहन की ईद पार्टी में ट्रेडिशनल लुक में पहुंची कंगना रनौत। देखिए तस्वीरें। first appeared on Bihar News Now.