बालिका वधू सीरियल तो आपको याद ही होगा जिसमें छोटी सी आनंदी ने सबका दिल जीत लिया था.आपको बता दें कि बालिका वधू में आनंदी की शास्त्र मित्रा देखने में बेहद ही मासूम दिखती थी और सीधी-सादी हल्के से कपड़े पहने हुए बेहद खूबसूरत लगती थी.
आपको बता दें कि आनंदी की सास अब बेहद बदल गई है और आनंद के साथ का लुक बेहद बोल्ड हो गया है. आपको बता दें कि आनंदी के सभी किरदार को बेहद पसंद किया जाता था चाहे वह आनंद के साथ सोया दादी सास या फिर उनकी चाची.
आपको बता दें कि आनंदी की शादी स्मिता बंसल असल जिंदगी में बेहद बोल्ड है और उन्होंने बॉलीवुड फिल्म कर्ज दया ट्रूस में बेहतरीन अभिनय किया है इसके साथ ही उन्होंने बालिका वधू अमानत अलादीन आशीर्वाद सरहदें जैसे कई सीरियल्स में काम किया है.
आपको बता दें कि स्मिता बंसल सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है और इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी छह सौ पचास हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स. व अक्षर सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहती है जिन्हें लोग खूब पसंद करते हैं.
फिलहाल शिकवा भाग्यलक्ष्मी सीरियल में काम कर रही है और भाग्यलक्ष्मी सीरियल में वह एक तेजतर्रार सास का किरदार निभा रही है.
The post सालों बाद अब ऐसी दिखती है आनंदी की सांस सुमित्रा, सालों बाद बदल गया है पूरा लुक,देखिए तस्वीरें first appeared on Bihar News Now.