बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनास के साथ मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन किए. इंटरनेट पर दोनों की तस्वीरों और वीडियोज ने लोगों का खूब ध्यान खींचा. हालांकि, बहुत से लोगों को ये देखकर निराशा भी हुई कि कैसे मशहूर हस्तियों को ऐसी जगहों पर वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जाता है. क्योंकि उनका मानना है कि धार्मिल स्थानों पर सभी के साथ समान व्यवहार किया जाना चाहिए.
लोगों ने किया ट्रोल
नेटिजन्स ने प्रियंका चोपड़ा को ट्रोल किया, उनका कहना है कि कैसे न सिर्फ प्रियंका और उनके दोस्तों को भगवान के करीब से दर्शन करने का मौका मिला, बल्कि उन्हें परिसर के अंदर तस्वीरें और वीडियो क्लिक करने की भी अनुमति दी गई. क्योंकि मंदिर में सामान्य लोगों को ऐसा करने की इजाजत नहीं मिलती. पीसी की वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- ‘हमको तो ना फोटो लेने की इजाजत है ना पास से बिना फीस दिए आरती अटेंड करने की. ऐसा भेद भाव क्यू प्रभु?’
मिला वीआईपी ट्रीटमेंट
वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- ‘भारत में ये वीआईपी ट्रीटमेंट कब खत्म होगा? सारे नियम आम जनता के लिए बने हैं’. तो एक ने लिखा- ‘लोग दर्शन करना छोड़ के वीडियो बनाना चाहते हैं, जबकी अंदर तो इसकी अनुमति भी नहीं है. अगर हम सिद्धिविनायक में तस्वीरें क्लिक करते हैं तो सुरक्षा वाले फोन ले लेते हैं लेकिन इन लोगों को बिंदास शूट करने की अनुमति देते हैं!’
इस फिल्म मे आएंगी नजर
खैर, इन सबके अलावा बात करें प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की तो इन दिनों वो अपनी नई वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ के प्रमोशन में लगी हुई हैं. रुसो ब्रदर्स की इस स्पाई थ्रिलर को लोग 28 अप्रैल से अमेजॉन प्राइम पर देख सकते हैं. इसके अलावा उनके पास ‘लव अगेन’ और ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ जैसे बाकी हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स भी हैं. साथ ही प्रियंका फरहान अख्तर के डायरेक्शन में बनने वाली ‘जी ले जरा’ मे कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ दिखाई देंगी.
The post सिद्धिविनायक मंदिर में प्रियंका चोपड़ा को मिला VIP ट्रीटमेंट तो भड़क गए लोग,बोले-हमारे साथ भेदभाव क्यों first appeared on Bihar News Now.