पवन सिंह भोजपुरी के दुनिया के बहुत बड़े एक्टर है और उन्होंने भोजपुरी के क्षेत्र में सिर्फ पैसे ही नहीं बल्कि नाम और शोहरत सब कुछ कमाया है। उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है और उनकी सभी फिल्मों को लोग बेहद पसंद करते हैं साथ ही साथ उनके डायलॉग बोलने के स्टाइल को भी लोग खूब पसंद करते हैं।
प्रोफेशनल लाइफ में पवन सिंह जितने बड़े सुपरस्टार है पर्सनल लाइफ में उतने ही पवन सिंह फ्लॉप हैं। आपको बता दें कि पर्सनल लाइफ की बात करें तो पवन सिंह की दो शादियां हुई और दोनों शादी या उनकी नाकाम रह गई।
आपको बता दें कि पवन सिंह अपनी मां से बेहद प्यार करते हैं और अक्सर वह अपनी मां की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। सोशल मीडिया पर मां और बेटे की बॉन्डिंग देखने को मिलती है और लोग इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटाते हैं।
इसी बीच पवन सिंह की मां ने इंटरव्यू के दौरान एक किस्सा सुनाया जिसको सुनने के बाद लोग इमोशनल हो गए। आपको बता दें कि पवन सिंह को एक फिल्म में खून से लथपथ देखकर पवन सिंह की मां का रिएक्शन देखने लायक था और उनकी मां चक्कर खाकर गिर गई थी।
पवन सिंह की मां कहती हैं कि वो बेटे की कोई भी फिल्म को नहीं छोड़ती हैं. वो उनकी हर फिल्म को देखती हैं. एक फिल्म को वो 4-4 बार देखती हैं. पावरस्टार की मां ने शेयर किया था कि एक बार वो पोते के साथ उनकी फिल्म ‘योद्धा’ देखने के लिए गई थीं.
फिल्म में एक सीन था कि पवन सिंह को लटका दिया जाता है और उनके हाथों में कील ठोक दिया जाता है. खून से एक्टर सन जाते हैं. वो खून से लथपथ होते हैं. तभी उनकी मां ये सब देखकर घबरा जाती हैं और वो थिएटर में ही बेहोश हो जाती हैं.
पवन सिंह की मां बताती हैं कि उन्हें आनन-फानन डॉक्टर के पास लाया जाता है. उन्हें ऐसा लगा कि उनके बेटे को किसी ने मार दिया और वो चकरा कर गिर गईं. बाद में एक्टर ने उन्हें बताया कि ये सब नकली होता है टमाटर की चटनी सब होती है. इसके बाद उन्हें विश्वास हुआ की ये मामला फिल्मी था.
The post हाथ में ठोक दिया था कील,लगातार हाथ से बह रहा था खून,पवन सिंह की मां ने शेयर किया डरावना किस्सा,बेटे को ऐसे देख हो गयी थी बेहोश first appeared on Bihar News Now.