Latest Posts

हुस्न की मल्लिका है सुरेश रैना की पत्नी प्रियंका,सुरेश रैना की पत्नी की खूबसूरत फोटो से नजर नहीं हटा आएंगे आप

सुरेश रैना क्रिकेट जगत का एक बहुत बड़ा नाम है और भले ही सुरेश रैना ने आज क्रिकेट जगत से संयास ले लिया है लेकिन उनके योगदान को भुला नहीं जा सकता. आपको बता दें कि सुरेश रैना की पत्नी प्रियंका बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है और अक्सर उनकी सोशल मीडिया पर फोटोस वायरल होती रहती है.

प्रियंका KIET ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस से इंजीनियर हैं. उन्होंने बाद में एक आईटी पेशेवर के रूप में काम किया. Graduation की पढ़ाई करने के लिए वह नीदरलैंड चली गईं थीं, लेकिन उससे पहले उन्होंने बैंक में भी काम किया था.

- Advertisement -

images 2023 01 23T132733.114

भारत आने के बाद प्रियंका चौधरी अपने बचपन की दोस्त सुरेश रैना से मिलीं. उसके बाद इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. सुरेश रैना ने 3 अप्रैल 2015 को दिल्ली में एक निजी शादी समारोह में प्रियंका चौधरी से शादी की.

images 2023 01 23T132641.311

शादी के बाद प्रियंका ने महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य के मुद्दों से संबंधित कई सामाजिक कार्य और व्यावसायिक गतिविधियां की हैं. प्रियंका चौधरी ने एक बेबी केयर ब्रांड ‘माते’ लॉन्च किया और यह ‘ग्रेसिया रैना फाउंडेशन के साथ काम करता है. GRF मां और बच्चे की देखभाल करता है. इसकी हेड प्रियंका चौधरी हैं.

1228284 suresh raina wife priayaka

सुरेश रैना और प्रियंका दोनों एक दूसरे को बचपन से जानते थे. बाद में जब प्रियंका का परिवार पंजाब शिफ्ट हो गया तब दोनों के बीच संपर्क भी टूट गया. बाद में 2008 के दौरान दोनों की एयरपोर्ट पर पांच मिनट की मुलाकात हुई. इसके बाद रैना और प्रियंका ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया. आज दोनों ग्रेसिया और रियो दो बच्‍चों के मां-बाप हैं.

The post हुस्न की मल्लिका है सुरेश रैना की पत्नी प्रियंका,सुरेश रैना की पत्नी की खूबसूरत फोटो से नजर नहीं हटा आएंगे आप first appeared on Bihar News Now.

Latest Posts

Don't Miss