पहले कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए तेजस एक्सप्रेस को सप्ताह में 3 दिन चलाने का फैसला किया गया था लेकिन एक बार फिर से फैसला किया गया है कि तेजस एक्सप्रेस को सप्ताह में 6 दिन चलाया जाएगा। धीरे-धीरे यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है जिसको देखते हुए रेलवे ने फैसला लिया है कि अब तेजस एक्सप्रेस को फिर से सप्ताह में 6 दिन चलाया जाएगा।
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने दिल्ली और लखनऊ के बीच चलने वाली देश की सर्वाधिक सुविधायुक्त ट्रेनों में एक तेजस एक्सप्रेस का संचालन बढ़ा दिया है। आईआरसीटीसी ने जानकारी दिया कि 8 मार्च से लेकर 31 मई 2022 तक तेजस एक्सप्रेस को सप्ताह में 6 दिन चलाया जाएगा।
आपको बता दें कि इसके पहले 15 फरवरी से तेजस एक्सप्रेस सप्ताह में 4 दिन ही चल रही थी।
तेजस का टाइम टेबुल-
तेजस नई दिल्ली से लखनऊ के बीच चलती है और सिर्फ गाजियाबाद और कानपुर में रुकती है। यह ट्रेन 511 किलोमीटर का सफर सिर्फ 6.15 घंटे में पूरा करती है। ट्रेन सुबह 6.10 बजे लखनऊ से चलकर 7.20 बजे कानपुर, 11.45 बजे गाजियाबाद और दोपहर 12.25 बजे नई दिल्ली स्टेशन पर पहुंच जाती है। आपको बता दें कि तेजस एक्सप्रेस में अब खानपान को लेकर भी विशेष व्यवस्था की जाएगी।
तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों को ताजा भोजन मिलेगा और साथ ही साथ भोजन की गुणवत्ता का भी ख्याल रखा जाएगा। यात्रियों को सही समय पर ट्रेन में भोजन मिले और साथ ही साथ ट्रेन के टाइम टेबल के बारे में भी विशेष तरह की सुविधा दी जाएगी। ट्रेन को सही समय पर चलाने का प्रयास किया जाएगा।