होली के त्यौहार को लेकर स्टेशनों पर भीड़ जमा होने लगा है। ट्रेनों में वेटिंग की समस्या बढ़ने लगी है तो वहीं कई ट्रेनों में नो हो गया है। ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए यात्रियों की परेशानियां भी बढ़ने लगी है। आपको बता दें कि यात्रियों की परेशानी दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश पथ परिवहन निगम ने खास तैयारी किया है।
उत्तर प्रदेश में घर जाने वाले लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा क्योंकि उत्तर प्रदेश रोडवेज पथ परिवहन निगम जल्द कई जोड़ी बसें चलाने वाला है।
रोडवेज विभाग पश्चिमी उप्र के जिलों से पूरब की ओर जाने वाली रोडवेज बसों के फेरे होली के मौके पर बढ़ाएगा। इसके कारण अब होली के छुट्टी पर घर जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
मेरठ के साथ ही साथ अन्य डिपो से भी ऐसी व्यवस्थाएं की गई है।
में भैसाली बस स्टैंड के अलावा शोहराब गेट बस स्टैंड और गाजियाबाद, हापुड, आनंद विहार बस स्टैंड पर होली की तैयारी में रोडवेज अधिकारी अभी से अपनी तैयारी में जुट गए है। होली के अवसर पर यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसकी तैयारी उत्तर प्रदेश पथ परिवहन निगम के द्वारा कर लिया गया है।
मेरठ से लखनऊ, आगरा, देरादून, बिजनौर, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, कानपुर, बरेली, हल्द्वानी, बदायूं व मुरादाबाद के अलावा अन्य जिलों के लिए बसों की सुविधा है। आपको बता दें कि कहीं ऐसी बसों के लिए बुकिंग की सुविधा भी शुरू कर दी गई है। उत्तर प्रदेश पथ परिवहन निगम कई वर्षों के फेरे भी बढ़ाएगा।