उत्तर प्रदेश के चाय कॉफी मैगी आदि की शौकीन लोगों के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। अब आपको चाय कॉफी मैगी इन सब चीजों के लिए अधिक पैसे देने होंगे। आपको बता दें कि आज 14 मार्च से हिंदुस्तान युनिलीवर और नेस्ले ने चाय कॉफी मैगी आदि के दामों में बढ़ोतरी कर दी है

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हिन्दुस्तान यूनीलीवर ने Bru कॉफी की कीमतें 3-7% तक बढ़ा दी हैं। जबकि ब्रू-गोल्ड कॉफी जार की कीमतें भी 3-4% तक बढ़ गई हैं। कॉफी पाउच के दाम 3% से लेकर 6.66% तक बढ़ा दिये गये हैं। वहीं ब्रुक बॉन्ड (Brooke Bond) वेरिएंट के अलग-अलग चाय की कीमतें 1.5% से लेकर 14% तक बढ़ गई हैं। ताजमहल चाय की कीमतें 3.7% से लेकर 5.8% तक बढ़ गई हैं।

हिंदुस्तान युनिलीवर ने अपने जारी किए गए स्टेटमेंट में बताया कि लगातार बढ़ती महंगाई को देखते हुए, इन सभी खाद्य पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है।

नेस्ले ने बढ़ाई मैगी की कीमत-

नेशनल इंडिया ने मेगी की कीमतों की बढ़ोतरी के बारे में बताते हुए कहा कि उसने मैगी की कीमतों में 9% से लेकर 16% तक की वृद्धि कर दी है।नेसले कॉफी पाउडर हु में भी बढ़ोतरी कर दी है। इन बढ़ती महंगाई का बोझ और जनता को झेलना होगा क्योंकि अब मैंगी अभी से लेकर चाय कॉफी हर कुछ की कीमत में अधिक भुगतान करना होगा। बता दें कि  खाद्य पदार्थों की कीमतों में भी भारी बढ़ोतरी हुई है।  कच्चे मसालों से लेकर ड्राई फ्रूट तक की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।