होली के पहले किराना बाजारों में काफी तेजी देखने को मिल रही है। बेसन आटा चावल से लेकर खड़े मसालों तक की कीमतों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है। एक तरफ जहां सरसों तेल की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है वहीं दूसरी तरफ किराने सामान के दाम में भी काफी बढ़ोतरी हो गई है जिससे जनता की परेशानी आ लगातार बढ़ती जा रही है।

आपको बता दें कि आज भी खाद्य पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। होली से पहले जनता के ऊपर महंगाई का दो तरफा मार पड़ा है और जनता की परेशानी है इससे काफी ज्यादा बढ़ गई है।

व्यापारियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में शिपिंग में काफी उथल-पुथल देखने को मिल रही है और दूसरी तरफ पेट्रोल डीजल की कीमतें भी बढ़ी है। जिससे माल ढुलाई में काफी ज्यादा पैसे खर्च होते हैं। माल ढुलाई में अधिक पैसे खर्च होने के कारण इन सब खाद्य पदार्थों की कीमतों में भी बढ़ोतरी हो गई है।

शक्कर एस 3525 से 3550, शकर एम सुपर 3560 से 3575, एम शक्कर 3650 से 3700, गुड़ भेली 2850 से 2900, कटोरा 3100 से 3200, लड्ढू 3300 से 3400, सच्चासाबु एगमार्क (1 किलो) 5510, सच्चासाबु एगमार्क आधा किलो 5580, लूज (25 किलो) में 5110 प्रति क्विंटल।

आटा-मैदा- आटा चक्की 1375, रवा कट्टे में 1440, मैदा 1400, चना बेसन 3425 रुपए प्रति 50 किलो बोरी।

जीरे में मजबूती

कालीमिर्च 560 से 563, मिनिमटर 575 से 582, मटरदाना 595 से 615, हल्दी निजामाबाद 115 से 140, हल्दी सांगली 170 से 175, हल्दी पावडर 1850 से 1950, जीरा राजस्थान 225 से 230, ऊंझा 235 से 240, मीडियम 250, बेस्ट 255, सौंफ मोटी 120 से 135, मीडियम 140 से 155, बेस्ट 180 से 200, बारीक 190 से 210, लौंग चालू 675 से 680, बेस्ट 690 से 725, दालचीनी 285 से 295, जायफल 750 से 850, जावत्री 2000 से 2100, बड़ी इलायची 725 से 775, बेस्ट 800 से 900, पत्थरफूल 340 से 380, बेस्ट 550 रुपए।

बादाम के भाव नरम

काजू डब्ल्यू 240 नंबर 785 से 825, बादाम इंडिपेंडेट 550 से 570, अमरीकन 600 से 620, टांच 500 से 525, खारक 111 से 120, मीडियम 125 से 132, बेस्ट 138 से 145, एक्सट्रा बेस्ट 165 से 210, किशमिश कंधारी 330 से 400, बेस्ट 450, इंडियन 210 से 215, बेस्ट 270, चारोली 1025 से 1050, बेस्ट 1150 से 1175, मुनक्का 450 से 550, बेस्ट 600, एक्सट्रा बेस्ट 900, अंजीर 650 से 825, बेस्ट 950 से 1100, मखाना 625 से 650, बेस्ट 675 से 840, पिस्ता मोटा 1600 से 1750 रुपए।