कोरोना काल के बाद रेलवे ने ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू कर दिया है.भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए कई नई ट्रेनों को फिर से शुरू किया गया है और साथ ही साथ कई ट्रेनों में नए बोगी जोड़े जा रहे हैं. रेलवे लगातार कोशिश कर रहा है कि यात्रियों को त्योहारी सीजन में किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.
हाल ही में रेलवे ने फैसला लिया था कि कई जोड़े फेस्टिवल एक्सप्रेस ट्रेनों को जून तक चलाया जाएगा ताकि आने वाले अक्टूबर महीने में यात्रियों को घर आने जाने में कोई दिक्कत ना हो. यात्रियों के परेशानियों को रोकने के लिए रेलवे ने कई एक्सप्रेस ट्रेन सुपरफास्ट बनाने का और पैसेंजर ट्रेनों के एक्सप्रेस बनाने का भी फैसला लिया है.
रेलवे ने 12 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के टाइम टेबल में परिवर्तन करने का फैसला लिया है.यह ट्रेनें जनशताब्दी/सुपरफास्ट/एक्सप्रेस होंगी. इन सभी ट्रेनों का नया समय सारणी 1 अक्टूबर से लागू किया जाएगा.
नॉर्दन रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी कुमार ने बताया कि 1 अक्टूबर तथा इसके बाद ट्रेनों के आने-जाने के समय में परिवर्तन किया जाएगा.उन्होंने कहा एक अक्टूबर से कोई भी यात्री आने जाने से पहले ट्रेनों के टाइम टेबल अच्छी तरह चेक कर लेता क्यों नहीं किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.उन्होंने कहा कि पूछताछ पर है ट्रेन की सही जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी.
रेलवे कई ट्रेनों के रूट को भी परिवर्तन करने वाला है और साथ ही साथ त्योहारी सीजन देखते हुए 1 अक्टूबर के बाद ट्रेनों के फेरों को भी बढ़ाया जाएगा.
यहां देखें ट्रेनों की नई समय सारणी –