हर साल लाखों की संख्या में बच्चे यूपीएससी की परीक्षा देते हैं लेकिन इस परीक्षा में वही बच्चे सफल हो पाते हैं जो कड़ी मेहनत करते हैं और अपने सपने को साकार करने के लिए दुनिया भर से लड़ जाते हैं. कुछ ऐसे बच्चे होते हैं जो मुश्किलों से हार मान लेते हैं और सब कुछ भूल जाते हैं और अपने सपने से समझौता कर लेते हैं लेकिन कुछ ऐसे बच्चे भी होते हैं जो किसी भी कीमत पर अपने सपने से समझौता नहीं करते हैं.
आज हम आपको आईएएस अधिकारी अंजू शर्मा की ऐसी प्रेरक कहानी बताते हैं, जिसे पढ़कर आपको भी अंदर से प्रेरणा आने लगेगी. वे 10वीं कक्षा की प्री-बोर्ड परीक्षा में रसायन विज्ञान और 12वीं कक्षा में अर्थशास्त्र में फेल हो गई थीं. इसके बावजूद उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में UPSC परीक्षा को क्रैक करने का असाधारण धैर्य दिखाया है.
एग्जाम से पहले हो गई नर्वस
अंजू शर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया, ‘प्री-बोर्ड परीक्षाओं में बहुत सारे चैप्टर थे. डिनर के बाद जब मैं उन चैप्टर को पढ़ने बैठी तो नर्वस हो गई. मुझे लगा कि मैं प्री-बोर्ड को पास नहीं कर पाऊंगी और अब परीक्षा में फेल होने जा रही हूं. मेरे रिश्तेदार और परिवार के सब लोग इस बात पर जोर दे रहे कि दसवीं में अच्छे नंबर लाना कितना जरूरी है. यही नंबर हमारे भविष्य की पूरी दिशा को तय करते हैं. ‘
रिजल्ट के बाद शुरू की कड़ी मेहनत
वे कहती हैं, ‘जब प्री-बोर्ड का रिजल्ट आया तो सब लोग हैरान थे. उसमें मैं कैमिस्ट्री के एग्जाम में फेल हो गई थी. यही नहीं 2 साल बाद 12वीं में भी मैं इकोनॉमिक्स के पेपर में फेल हो गई थी. हालांकि बाकी सब्जेक्ट्स में मेरे 75 प्रतिशत से ज्यादा नंबर थे. यह मेरे लिए डरावना था. मैंने ऐसे रिजल्ट की कामना नहीं की थी. बाद में मैंने कड़ी मेहनत शुरू की. इसके बाद मैंने जयपुर से बीएससी और एमबीए किया.’
The post 10वीं 12वीं की परीक्षा में हो गई फेल,कई बार सामने आई चुनावती आने की नहीं मानी हार,बन गई आईएएस, जाने IAS अंजू शर्मा की कहानी first appeared on Bihar News Now.