उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के मामलों में लगातार आ रही है जिसके बाद सरकार ने फैसला किया है कि अब सभी स्कूलों को खोल दिया जाएगा। कोरोनावायरस के कारण बच्चों की पढ़ाई काफी ज्यादा प्रभावित हुई है और अब ऑफलाइन classes चलायी जाएगी।
सोमवार से यूपी में सभी स्कूल खोले जाएंगे। अभी पहली से आठवीं कक्षा तक ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं। आपको बता दें कि 7 फरवरी से नौवीं से 12वीं तक की कक्षाएं खोल दी गई थी।
आपको बता दें कि बच्चों को स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हर हाल में करना होगा। बिना मास्क लगाए ना ही बच्चे और ना ही शिक्षक और ना ही कर्मचारी स्कूल आ पाएंगे। स्कूल के बच्चों को और दीवारों को हमेशा सैनिटाइज किया जाएगा।
कोरोना महामारी के कारण स्कूलों में क्लास बंद कर दी गई थीं। इस दौरान सिर्फ ऑनलाइन क्लास ही लगाई जा रही थीं।
पिछले सोमवार को खुले थे नौवीं से 12वीं तक स्कूल-
पिछले सोमवार को उत्तर प्रदेश के नौवीं से बारहवीं तक के स्कूल और सभी कॉलेज खोल दिए गए थे। स्कूल खुलने का एक और मुख्य कारण यह था कि बोर्ड परीक्षाएं सिर पर है और ऑनलाइन पढ़ाई होने के कारण बच्चों की पढ़ाई में काफी ज्यादा डिस्टर्ब आ रही है।
क्लास 1 से लेकर आठवीं तक के सभी स्कूल खोलने के फैसला के बाद स्कूल प्रबंधक और साथ ही साथ अभिभावक भी काफी खुश हैं। वे भी ऑफलाइन मोड में आने के लिए बुरी तरह उत्साहित हैं। उनका कहना है कि बच्चों के स्वागत की तैयारियां कर ली गई हैं। स्कूलों के कमरों और वाहनों को सैनिटाइज किया जा रहा है।