Latest Posts

15 जुलाई से ट्रेनों में सफर करने वालों को मिलेगा बड़ी राहत, रेलवे शुरू करने वाला है यह नई सुविधा

पिछले 2 सालों से रेलवे ट्रेनों में रिजर्वेशन टिकट पर यात्रा करने दे रहा है। ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रा बंद कर दी गई है। लेकिन अब रेलवे बहुत जल्द इन ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रा शुरू करने वाला।

गाड़ी संख्या 22181/82 जबलपुर-निजामुद्दीन, गाड़ी संख्या 12181/82 जबलपुर-अजमेर गाड़ी संख्या 12121/22 जबलपुर निजामुद्दीन, संपर्क क्रांति, गाड़ी संख्या 12185/86 रीवा-रानी कमलापति, गाड़ी संख्या 11271/ 72 इटारसी-भोपाल विंध्यांचल, गाड़ी संख्या 13025/26 भोपाल-हावड़ा, गाड़ी संख्या 11703/04 रीवा-डॉ. अंबेडकर नगर इंटरसिटी, गाड़ी संख्या 11449/50 जबलपुर-मां वैष्णोदेवी कटरा गाड़ी संख्या 11465/66, जबलपुर-सोमनाथ राजकोट, गाड़ी संख्या 22165/66 सिंगरौली-भोपाल व गाड़ी संख्या 22167/68 सिंगरौली-निजामुद्दीन ट्रेन में जनरल टिकट की सुविधा मिलने जा रही है।

- Advertisement -

जानकारी के अनुसार 13 जून से कुछ ट्रेनों में सुविधा मिलनी शुरु कर दी जाएगी। 15 जुलाई से सभी ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रा शुरू कर दी जाएगी। जनरल टिकट पर सभी ट्रेनों में यात्रा शुरू होने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी। आपको बता दें कि जनरल टिकट पर यात्रा शुरू नहीं होने से अब यात्रियों को काफी परेशानी होती है।

देने होंगे ज्यादा पैसे

रेलवे ने यात्रा के दौरान लगेज के नियमों में बदलाव किया है। तय वजन से ज्यादा लगेज होने पर अब दंड स्वरूप छह गुना तक शुल्क देना होगा। यह बदलाव रतलाम रेलवे स्टेशन पर हुई उस घटना के बाद किया गया है, जिसमें लिफ्ट में ज्यादा लगेज होने से 25 यात्री फंस गए थे। उन्हें 40 मिनट बाद सुरक्षित निकाला गया था। नए नियम के अनुसार ट्रेन आने के कम से कम 30 मिनट पहले पहुंचकर यात्री को अपना लगेज दिखाना होगा।

Latest Posts

Don't Miss