UP :उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक बार फिर से बड़ा दान लग गया. एक बार फिर से यूपी पुलिस चर्चे में आ गई है. विधानसभा चुनाव के दौरान किए जा रहे हैं चेकिंग में बनारसी के एक व्यापारी से पुलिस ने साढे ₹400000 वसूल लिए हैं. जब यह मामला बड़े अधिकारियों तक पहुंचा तब 5 पुलिसकर्मियों समेत सात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। आपको बता दें कि इन सभी आरोपियों में एक सीडीपीओ भी शामिल है।

अन्य इलाकों के साथ ही वाराणसी के जंसा थाने के ग्राम कतवारूपुर के पास सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र की स्टैटिक सर्विलांस टीम स्टैटिक मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रही थी। 7 फरवरी को चेकिंग के समय भदोही के एक व्यापारी वीर चौरसिया अपने दोस्त मुकेश यादव के साथ मोटरसाइकिल से आ रहे थे।

उस समय पुलिस जांच कर रही थी। वीर चौरसिया को पुलिस वालों ने रोका तो उनके पास से साडे ₹800000 कैश मिल गया। फिर पुलिस वालों ने उन पर आरोप प्रत्यारोप लगाए और उनसे साढे ₹400000 वसूली कर लिया।

व्यापारी से 4.5 लाख रुपये टीम ने ले लिये और कहा कि इनकम टैक्स में जमा कराया जाएगा। कागजात दिखाकर इनकम टैक्स से रुपये वापस मिल जाएंगे। इस बीच व्यापारी ने इनकम टैक्स विभाग से लेकर इलाके के थाने में इस बारे में शिकायत की। थानाध्यक्ष जन्सा ने चुनाव से स्टैटिक टीम का मामला होने के कारण इसकी सूचना जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण को दी। एसपी ग्रामीण ने मामले को गंभीर मानते हुए एडीएम व एडिशनल एसपी की संयुक्त जांच बैठा दी।

जांच में पता चला है कि यूपी पुलिस ने यह पैसे खुद के लिए वसूले थे। जैसे यह घटना सामने आई यूपी पुलिस की एक बार फिर से किरकिरी हो गई। जब से या खबर मिले आज आई है लोगों का मजाक बना रहे हैं।