उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. पिछले दिन बारिश होने के बाद एक बार फिर से मौसम में सुधार देखने को मिला था लेकिन अब फिर से उत्तर प्रदेश में मौसम खराब हो रहा है और मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो यहां एक बार फिर से बारिश हो सकती है.
प्रदेश में एक बार फिर से तेज हवाओं के साथ घना कोहरा देखने को मिल सकता है. प्रदेश के लोगों को एक बार फिर से मौसम की मार सहनी होगी क्योंकि मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी ठंड से राहत नहीं मिलेगी.
एक तरफ जहां भारी बारिश होने की आशंका है वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में ओले गिरने की आशंका है जिसके बाद एक बार फिर से ठंड में बढ़ोतरी देखने को मिल.
आपको बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण प्रदेश में बारिश के आसार बन रहे हैं.
न्यूनतम तापमान में गिरावट
वेस्टर्न डिप्रेशन के एक्टिव होने से और तेज ठंडी हवाओं का असर यूपी के मैदानी इलाकों पर भी पड़ रहा है. पश्चिमी विक्षोभ का असर थमने के बाद प्रदेश में बारिश भी थम गई है, लेकिन ठंड और गलन बढ़ गई. अब मौसम विभाग ने कहा है कि मौसम साफ रह सकता है, लेकिन हवाएं तेज चलेंगी. इससे ठंड का असर बढ़ेगा.
बारिश रुकने के बाद प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश मिनिमम टेंपरेचर में गिरावट देखी गई है. हालांकि, अच्छी धूप निकलने से कुछ हद तक लोगों को सर्दी से राहत मिलेगी.
मौसम विभाग के अनुसार 11 फरवरी को प्रदेश में घना कोहरा छाया रहेगा जिसके कारण एक बार फिर से मौसम बदल सकता है.