Indian government ने चाइना के कई एप्स पिछले बार बंद कर दिया था. भारत सरकार ने कहा था कि चाइना के इन एप्स के कारण भारत का डाटा लीक हो रहा है.एक बार फिर से भारत सरकार ने चाइना के ऊपर डिजिटल स्ट्राइक किया है और चाइना के कई ऐप को भारत में बैन कर दिया है.
आपको बता दें कि भारत सरकार ने चाइना के 54 ऐप को भारत ने बैन कर दिया है. सुरक्षा के हवाला देते हुए इन ऐप को भारत ने बंद किया गया है. भारत का मानना है कि चाइना के इन एस्से लेटर लिखो रहा था और भारतीय सुरक्षा को खतरा पहुंच सकता है.
बैन किए गए ऐप्स में पॉपुलर गेम गरेना फ्री फायर और ऐपलॉक ऐप भी शामिल है.इससे पहले जून 2020 में भी सरकार ने कई तरह के आप बंद कर दिए थे. जून 2020 में सरकार ने टिक टॉक, Likee के साथ कई तरह के ऐप बंद कर दिए थे.
इन 54 ऐप्स पर लगा बैन-
सरकार ने जिन नए 54 ऐप्स को बैन किया है, उनमें स्वीट सेल्फी एचडी, ब्यूटी कैमरा- सेल्फी कैमरा, इक्वलाइजर और बास बूस्टर, सेल्सफोर्स एंट के लिए कैमकार्ड, आइसोलैंड 2: एशेज ऑफ टाइम लाइट, वीवा वीडियो एडिटर, टेनसेंट एक्सरिवर, ओनमोजी चेस, ओनमोजी एरिना, ऐपलॉक, डुअल स्पेस लाइट जैसे ऐप्स शामिल हैं। हालांकि अभी 54 ऐप की लिस्ट सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही लिस्ट सामने आ जाएगी.
पॉपुलर स्मार्टफोन गेम गरेना फ्री फायर को पहले ही गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर से हटा दिया गया है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि भारत सरकार ने जिन ऐप को बंद किया था उसने फ्री फायर में शामिल है तभी उसे प्ले स्टोर से हटा दिया गया है. भारत सरकार का मानना है कि फ्री फायर गेम से बच्चों की पढ़ाई पर नकारात्मक असर हो रहा है और साथ ही साथ इससे भारत का डाटा लीक हो रहा है इसलिए इन सभी ऐप को भारत में बैन कर दिया गया है.