भारतीय छात्रों के साथ यूक्रेन की सेना का व्यवहार धीरे-धीरे बदलने लगा है। यूक्रेन की सेना भारतीय छात्रों के साथ अब सोतेला व्यवहार करने लगी है। बागपत का बेटा सागर वर्मा खर्कीव अपने साथियों के साथ ट्रेन पर चढ़ा था लेकिन यूक्रेन की सेना ने सभी को ट्रेन से नीचे उतार दिया।परिजनों को जैसे ही इस बात की सूचना मिली वह चिंता में डूब गए।

अग्रवाल मंडी टटीरी निवासी सागर वर्मा यूक्रेन के खार्कीव शहर में फंसा है। घरवालों ने जानकारी दिया कि बुधवार के दिन 4:00 बजे शाम को सागर वर्मा यूक्रेन में ट्रेन पर चढ़ा। जब घर वालों को पता लगा कि सागर वर्मा ट्रेन पर चढ़ गया है और वह भी अब घर आ सकता है तो उनका खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लेकिन थोड़ी देर बाद सागर वर्मा ने घर पर फोन करके बताया कि यूक्रेन की सेना ने उसे ट्रेन से नीचे उतार दिया है।

ट्रेन में सबसे पहले यूक्रेनी नागरिक, महिला, पुरुष और बच्चों को बैठाकर रवाना किया गया है। शाम के पांच बजे वाली ट्रेन में आस जगी, फिर वह दोबारा ट्रेन में बैठा, उसे फिर उतार दिया गया। सेना ने उनसे कहा कि सबसे पहले यूक्रेनी नागरिकों को बाहर सुरक्षित स्थानों के लिए निकाला जाएगा। इसके बाद अन्य को ट्रेन से भेजा जाएगा।

सागर की मां रेखा वर्मा, दादा श्रीपाल वर्मा, पिता अटल वर्मा, चाचा गौरव समेत परिवार के सभी सदस्य काफी निराश है। वह लोग लगातार अपील कर रहे हैं कि उनके बच्चों को वापस जल्दी से जल्दी बुला लिया जाए। आपको बता दें कि भारतीय छात्रों को अब बंकर में भी नहीं घुसने दिया जा रहा है।