डिंपल सिटी कहीं जाने वाली कन्नौज की सीट पर एक बार फिर से भाजपा का कब्जा होने वाला है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस सीट पर असीम अरुण जीत हासिल कर चुके हैं। आपको बता दें कि भाजपा प्रत्याशी को पीछा छोड़ कर आसिम अरुण ने बढ़त हासिल की है।
सूत्रों के मुताबिक असीम अरुण इस सीट से जीत चुके हैं। हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है। पहले राउंड में भाजपा और सपा के बीच काफी कड़ी टक्कर देखने को मिल रही थी। पहले राउंड में तो भाजपा ने बढ़त हासिल की थी लेकिन दूसरे राउंड में भाजपा पिछड़ती हुई नजर आई और फिर बाद में भाजपा ने बढ़त बना ली।
वहीं जिले की छिबरामऊ सीट पर 14 राउंड पूरे हो गए हैं यहां भाजपा प्रत्याशी 4702 वोटों से लीड करते दिख रहे हैं। सपा को यहां 40639 वोट मिले हैं जबकि भाजपा को 45341 वोटों से संतोष करना पड़ा है।
आपको बता दें कि असीम अरुण ने बहुत ही प्रतिष्ठित पद छोड़कर भाजपा के दिए हुए सीट पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था।आसिम अरुण ने बीजेपी की ओर से चुनाव लड़ने की घोसणा की थी और कहा था कि मैं जीत इमानदारी से पुलिस की वर्दी में काम किया उसे ईमानदारी से खाकी वर्दी में भी काम करूंगा। अपने नौकरी छोड़ते समय असीम अरुण काफी भावुक हो गए थे और उस समय कई लोगों ने कहा था कि असीम अरुण नौकरी छोड़कर ठीक नहीं कर रहे हैं। लेकिन असीम अरुण ने कहा था कि मैं ऐसे ही जनता का सेवा खाकी वर्दी में भी करूंगा।