राजधानी लखनऊ से उत्तराखंड जाना आसान होगा। बता दें कि राजधानी लखनऊ से लेकर उत्तराखंड के बीच 300 किलोमीटर का एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। इस एक्सप्रेस वे का नाम गोमती एक्सप्रेस वे होगा जो कि राज्य मार्ग गोमती नदी के किनारे बनेगा। एक्सप्रेस वे दुधवा नेशनल पार्क को जोड़ते हुए उत्तराखंड के हल्द्वानी को जोड़ेगा।
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने लगभग ₹150000000 खर्च करके से एक्सप्रेसवे को बनाने का काम शुरू किया है।इसे सिटी डेवलपमेंट प्लान में शामिल किया है। इस एक्सप्रेस वे के बनने से अब यूपी से उत्तराखंड जाना काफी आसान हो जाएगा।
शासन को भेजी सिटी डेवलपमेंट प्लान रिपोर्ट में शहर के अंदर कई फ्लाईओवर, अंडरपास, फुट ओवर ब्रिज बनाने का प्रस्ताव है। इसके साथ ही साथ लखनऊ से सीधे उत्तराखंड को जोड़ने के लिए एक्सप्रेस-वे बनाने का भी काम शुरू किया जाना है। आपको बता दें कि प्रशासन के द्वारा प्राथमिक स्तर पर इसका अध्ययन का कार्य शुरू कर दिया गया है।
इस फैसले को गोमती नदी के किनारे बनाया जाएगा और आईआईएम रोड से गोमती नदी के किनारे तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाएगा। ग्रीन कॉरिडोर खत्म होने के आगे एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा।
लखनऊ में गोमती नदी किनारे इसकी लंबाई करीब 40 किमी होगी। गोमती किनारे एक्सप्रेस-वे बनाने के लिए जमीन भी खाली है। आपको बता दें कि गोमती नदीके आगे सरकारी जमीन खाली है इसलिए इसको बनाने के लिए किसी भी तरह से जमीन अधिग्रहण करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक्सप्रेसवे बन जाने से उत्तराखंड से अब यूपी की दूरी कम हो जाएगी और लोग आसानी से सड़क मार्ग से यूपी से उत्तराखंड जा पाएंगे।