Latest Posts

35 हज़ार लोगों को हर महीने 10 हजार रुपए देगी उत्तर प्रदेश सरकार, जाने किन लोगों को मिलेगा इसका लाभ

उत्तर प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं और इस चुनाव से पहले केंद्र सरकार से लेकर योगी सरकार तक कई सारे योजनाएं उत्तर प्रदेश के लिए लेकर आई है.

योगी सरकार ने मनरेगा कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाया और साथ ही साथ अवकाश देने की भी घोषणा की. ग्राम रोजगार सेवकों को भी बड़ा तोहफा दे डाला है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा किया है कि अब मनरेगा कर्मचारियों को हर महीने मानदेय के तौर पर ₹10000 दिया जाएगा. योगी सरकार अक्टूबर महीने से ही मनरेगा कर्मचारियों का मानदेय देना शुरू कर देंगी. सभी 35246 ग्राम रोजगार सेवकों को मिलना शुरू हो जाएगा। महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सिर्फ ग्राम रोजगार सेवक की नहीं बल्कि तकनीकी सहायक, कम्प्यूटर आपरेटर, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, लेखा सहायक के साथ-साथ 10 तरह के संविदा कर्मियों के मानदेय में बढ़ावा अब किया जा सकता है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गए मानदेय बढ़ावा का लाभ 41000 परिवार को मिलेगा.

- Advertisement -

एक माह के अंदर एचआर पॉलिसी लाएगी योगी सरकार-

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि केवल मानदेय यही नहीं बढ़ाया जा रहा है बल्कि ग्राम रोजगार सेवकों के सेवा का विस्तार भी किया जाएगा.आजीविका मिशन की तरह मनरेगा कार्मिकों के लिए 1 महीने के अंदर एचआर पॉलिसी भी लाई जाएगी. जिसमें मनरेगा कर्मचारियों को अवकाश देने का प्रावधान किया जाएगा.

योगी सरकार ने कहा कि जल्द से जल्द उत्तर प्रदेश के कई लाख लोगों को कई तरह की योजनाओं के तहत जोड़ा जाएगा ताकि उन्हें रोजगार मिल सके और बेरोजगारी की दर कम किया जा सके.

Latest Posts

Don't Miss