चुनाव खत्म होने के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतें तो बड़ी ही है साथ ही साथ एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में भी भारी उछाल हुआ है। एलपीजी गैस सिलेंडर के साथ-साथ अब खाद्य पदार्थों के कीमतों में भी 20% तक की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

नमक, तेल, मिर्चा, नीबू से लेकर रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा से घर के महीने के बजट में 20 की बढ़ोतरी हो गई है। लोग कम वजन की वस्तुओं को इस उम्मीद में खरीद रहे हैं कि शायद अगली बार कीमतें कुछ कम हो जाएं।

काफी लंबे समय से नमक की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई थी लेकिन अब नमक के कीमत में भी ₹2 प्रति किलो के हिसाब से बढ़ोतरी हो गया है। वही ₹12 में बिकने वाली मैगी अब ₹14 में मिलेगी।

एक तरफ जहां साबुन और शैंपू सर्फ के वजन में कमी आ रही है वहीं दूसरी तरफ उनके कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है।

बिछिया कैंप में किराना कारोबारी वीरेन्द्र मौर्या बताते हैं कि ‘साबुन, तेल, सर्फ, केक, बिस्किट आदि की कीमतों में 10 से 20 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई है। पैकिट आटे की कीमत प्रति किलोग्राम 32 रुपये पहुंच गई है।’ सरसों की कीमतों में एक महीने के अंदर प्रति कुंतल 1500 रुपये की कमी आई है, लेकिन तेल की कीमतों पर कोई असर नहीं है।

10 रुपये में बिक रहा नीबू

एक तरफ जहां खाद्य पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है वहीं दूसरी तरफ हरी सब्जियां भी आसमान छूने लगी है। नींबू मरचा टमाटर आलू हर कुछ की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। आपको बता दें कि एक नींबू की कीमत ₹10 तक पहुंच गई है। परवल ₹200 किलो बिक रहा है। वही लौकी ₹40 प्रति किलो के हिसाब से बिक रही।