Uttar Pradesh में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की तैयारियां की जा रही है। यहां पार्क,सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है इसके साथ ही साथ कई तरह के पर्यटन स्थलों का अब सुधार कराया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अब डॉग पार्क का निर्माण किया जाएगा। वैसे तो उत्तर प्रदेश में 3000 से अधिक पार्क है जो आम जनता के लिए है लेकिन अगर इन पार्क में अगर कोई अपने कुत्ते को लेकर चला जाता है तो हंगामा खड़ा हो जाता है। इस समस्या को दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश में अब डॉग पार्क बनाया जाएगा।
यह डॉग पार्क देश का तीसरा सबसे बड़ा डॉग पार्क होगा। सरकार ने इस डॉग पार्क को बनाने की तैयारियां शुरू कर दी है। आपको बता दें कि दोपहर के बन जाने से लोगों को काफी आसानी होने लगेगी।
डॉग पार्क का निर्माण कराने की जिम्मेदारी एलडीए ने उठाई है और इसे सिटी डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के अंतर्गत शामिल किया गया है।
एलडीए ने इस डॉग पार्क के लिए तैयारियां पूरी करके इसे शासन की मंजूरी के लिए भेज दिया है। जैसे ही मुख्यमंत्री इस पार्क को बनाने की मंजूरी दे देंगे इसके निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
डॉग पार्क में मिलेंगी यह सुविधाएं-
पार्क में कुत्तों के खेलने के उपकरण होंगे
उनके व्यायाम के लिए भी उपकरण मौजूद होंगे
कुत्तों के नहाने का स्विमिंग पूल होगा
कुत्तों की रेसिंग के लिए पाथवे बनेंगे
छोटे बड़े कुत्तों के लिए अलग-अलग उपकरण होंगे
कुत्तों के खाने के सामान भी पार्क में उपलब्ध होंगे
डॉग ट्रेनिंग की सुविधा भी मिलेगी, ट्रेनर भी मौजूद रहेंगे
कुत्तों के टीकाकरण की सुविधा भी दी जाएगी
रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा होगी
कुत्तों के लड़ने पर उन्हें अलग करने के लिए वाटर गन भी रहेंगे
फूल, पौधे, हरियाली भी रहेगी
पार्क में कुत्तों की क्लीनिक की भी सुविधा रहेगी
कैफे भी रहेगा। जहां कुत्ते पालने वाले लोग बैठकर चाय, कॉफी पी सकेंगे7