उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के लोग बहुत ही जल्द रोपवे का आनंद ले पाएंगे. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने की पूरी तैयारी कर ली गई है.
उत्तर प्रदेश में अभी तक पर्यटन को लेकर जितने भी मामले लंबित हैं, कौन सा भी योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने का मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है.
प्रदेश के रामगढ़ ताल में हैंगिंग गार्डन का स्थापना होगा और साथ ही साथ रोप वे का भी स्थापना होगा. प्रदेश के रामगढ़ ताल में से प्लेन चलाने की तैयारियां जोरों शोरों से की जा रही है।
हैंगिंग रेस्टोरेंट को बनाने के लिए जिस संस्था ने प्रस्ताव दिया है, उसने इस्टीमेट भी तैयार कर लिया है। इस्टीमेट के मुताबिक उसे इस रेस्टोरेंट को बनाने में कुल 25 करोड़ का खर्च आएगा।
सरकार रोपवे और सी प्लेन की शुरूआत जल्द से जल्द कराना चाहती है क्योंकि इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। सबसे ज्यादा असर पड़ा है पर्यटन के ऊपर। आप सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर संभव कोशिश करने वाली है। गोरखपुर में एरोप्लेन शुरू की जाएगी। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में भी सीख ले शुरू किए जाने की कार्य तेजी से किया जा रहा है। गोरखपुर से काशी के लिए भी सीप्लेंस शुरू होगी। शिविर के माध्यम से 40 मिनट में गोरखपुर से इटारसी की दूरी तय की जा सकेगी। दिसंबर के महीने से ट्रेन की शुरुआत हो जाए। सरकार ने जल्द से जल्द से जल्द शुरू करने का आदेश दिया है।