कोरोनावायरस का प्रकोप खत्म होने के बाद अब रेलवे एक बार फिर से सभी ट्रेनों को चलाना शुरु कर दिया। लेकिन अभी कई तरह के ट्रेनों को रेलवे ने चलाना शुरु नहीं किया है जिसका चलाना अभी बाकी है और इसको लेकर नोटिस भी जारी किया गया है।
रेलवे के द्वारा अब तक ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किया जाता है।कई बार टाइम टेबल के बदलाव के बारे में जानकारी नहीं होने से लोगों को परेशान होना पड़ता है। यूपी से चलने वाली ट्रेनों के टाइम टेबल में रेलवे 1 जून से बड़ा बदलाव करने वाला है।
उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज ने सेंट्रल से गुजरने वाली ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। इसलिए घर से निकलने से पहले आप ट्रेन ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव के बारे में जानकारी हासिल करें। वरना स्टेशन जाने के बाद परेशान होना पड़ सकता है।
इन ट्रेनों का टाइम टेबल बदला
-ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस (15657) 1 जून से सुबह 5.20 के बजाए 5:30 बजे आएगी।
-नई दिल्ली-सिलचर(14038) 2 जून से सुबह 5.30 के बजाए 5:20 बजे आएगी।
-नई दिल्ली-गुवाहाटी (22450) 1 जून से सुबह 5.30 के बजाए 5:20 बजे आएगी।
-नई दिल्ली-गोड्डा (12350) 7 जून से सुबह 5.20 के बजाए 5.20 बजे आएगी।
-फिरोजपुर कैंट-अगरतला (14620) 6 जून से सुबह 5.35 के बजाए 5.20 बजे आएगी।
-आनंद विहार-बलिया (22428)4 जून से 5.30 के बजाए5.20 बजे आएगी।
-दिल्ली-अलीपुरद्वार (15484) 1 जून से दोपहर 3 बजे के बजाए 2.45 बजे पर आएगी।
-जोगबनी-आनंद विहार (12487) 1 जून से दोपहर 2.45 के बजाए 2.15 बजे आएगी।
-आनंद विहार-जोगबनी (12488) 1 जून से दोपहर 2.20 के बजाए 2.10 बजे आएगी।
-जम्मूतवी-संबलपुर (18310) 2 जून से 2.10 के बजाए 2.20 बजे आएगी।
-सियालदाह-अजमेर (12987) 1 जून से दोपहर 2.35 के बजाए 2.25 बजे आएगी।