Latest Posts

डाकघर से पार्सल सेवा भेजने का कार्य बनाया जाएगा और आसान,पार्सल घर से ले जाएगा डाकिया,जाने नया नियम

अब अगर आपको डाकघर से देश या विदेश में पार्सल भेजना है तो आपको लंबी-लंबी लाइने नहीं लगानी पड़ेगी। डाक विभाग एक साथ में रहने वाला है जिसके तहत आप आसानी से देश या विदेश में पार्सल भेज पाएंगे।

पार्सल भेजने के लिए आप ऑनलाइन बुकिंग का इस्तेमाल करेंगे और उसके बाद बाकी आपके घर आकर पार्सल लेकर जाएगा।

- Advertisement -

डाक विभाग स्मार्ट पार्सल डिलीवरी सिस्टम में 36 नई सेवाएं जोड़ने जा रहा है। जिससे पार्सल की हैंडलिंग और तेज हो सके। पोस्ट ऑफिस से लोग सामान भेज पाए इस बात को बढ़ावा देने के लिए यह सुविधा शुरू की जा रही है।

विभाग के मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसे लेकर एक समिति भी बनायी है। पिछले दिनों लखनऊ में डाक विभाग के अधिकारियों की एक दिन की कांफ्रेंस भी हुई थी। दिल्ली जैसे शहरों में स्मार्ट पार्सल बाक्स की सुविधा भी देगा। आपको बता दें कि इस्मार्ट सुविधाएं मिलने से लोग काफी लाभान्वित होंगे और वह आसानी से सामान भेज पाएंगे।

कामकाजी दंपत्तियों के पार्सल आने पर वह व्यस्त रहने पर अपने डाक विभाग में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी की मदद से डिजिटल लाकर से उसे किसी भी समय प्राप्त कर सकेंगे। आपको बता दें कि यह सुविधा शुरू होने से लोगों को काफी लाभ मिलेगा और वह आसानी से अपना पार्षद दूरदराज भेज पाएंगे। आपको बता दें कि कई बार डाक से पोस्ट भेजने में लोगों को परेशानी होती है लेकिन यह नया नियम लागू होने के बाद लोग डाक से आसानी से पोस्ट भेज पाएंगे।

Latest Posts

Don't Miss