उत्तर प्रदेश में रैपिड रेल के ऊपर से रोपवे गुजरेगा और यह सफर काफी रोमांचित होने वाला है। बता दे कि मोहन नगर से वैशाली मेट्रो स्टेशन के बीच में रोपवे रैपिड रेल के ऊपर चलाया जाएगा।
वैसे तो रोकने की ऊंचाई जमीन से लगभग 30 मीटर होगी लेकिन जहां पर रैपिड रेल गुजरेगा वहां पर रोपवे की ऊंचाई अपने आप बढ़ जाएगी और वहां पर जो पूरे क्यों चाहिए अधिक हो जाएगी। लोगों के लिए रोडवेज का सफर किसी एडवेंचर से कम नहीं होगा।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार गाजियाबाद में 4 रूटों पर रोपवे चलाने का प्रस्ताव है, लेकिन सबसे पहले मोहन नगर से वैशाली मेट्रो के बीच रोपवे चलाया जाएगा।
नेशनल हाईवे लाजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड (एनएचएलएमएल) ने इस रूट पर सर्वे पूरा कर लिया है। अब इसके लिए अधिकारियों के साथ बैठक होगी और डीपीआर तैयार कर लिया जाएगा।
फिर एनएचएलएमएल द्वारा टेंडर आवंटित कर काम शुरू कराया जाएगा। वैसे तो इसकी ऊंचाई 20 से 25 मीटर होगी लेकिन मोहन नगर आते हैं इसकी ऊंचाई काफी अधिक हो जाएगी।
5.2 किमी. लंबे रोपवे रूट का डीपीआर हुआ तैयार
मोहन नगर से वैशाली मेट्रो तक 5.2 किमी. लंबी दूरी तय करने के लिए रोपवे बनाया जा रहा है. इसकी अनुमानित लागत 450 करोड़ रुपये है। इस प्रोजेक्ट को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर पूरा करने की योजना बनाई गई है. इसका डीपीआर तैयार हो गया है.