Latest Posts

उत्तर प्रदेश में फिर बढ़ने लगा कोरोना का खतरा,लखनऊ में फिर बढे सक्रिय मरीज

 

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से कोरोनावायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। राजधानी लखनऊ में कोविड-19 के मामलों में तेजी से उछाल हो रहा है जिसके कारण एक बार फिर से सरकार सावधानी बरतना शुरू कर दी है। सरकार ने अपील किया है कि लोग मास्क लगाना शुरू कर दें और साथ ही साथ यह भी अपील किया है कि वह बिना वजह एक जगह पर भीड़ ना इकट्ठा करें।

- Advertisement -

कोरोना संक्रमण के 439 नए मरीज मिले हैं। राहत की खबर ये है कि 603 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। बात अगर प्रदेश में सक्रिय मामलों की करें तो इनकी संख्या 3375 है। संक्रमण के मामलों में लखनऊ पहले तो नोएडा दूसरे नंबर पर है। गाजियाबाद में संक्रमण के 33 मामले आए हैं। इससे पहले बुधवार को प्रदेश में 548 नए मरीज मिले थे, जबकि 635 डिस्चार्ज हुए थे। सरकार के द्वारा कोरोनावायरस को लेकर एक बार फिर से सख्ती बरतनी शुरू कर दी गई है।

योगी सरकार ने कहा है कि वैक्सीनेशन को तेज किया जाए और साथ ही साथ कोरोनावायरस को लेकर विशेष सख़्ती बढ़ती जाए। उत्तर प्रदेश में जनता को कहा गया है कि वह मस्त लगाए और बिना मास्क कहीं भी ना होंगे क्योंकि बिना मास्क के घूमने से खतरा काफी ज्यादा बढ़ सकता है।

 

जनपद24 घंटे में मिले मरीज24 घंटे में स्वस्थ हुए मरीजसक्रिय मरीजों की संख्या
1लखनऊ98169945
2नोएडा79138577
3गाजियाबाद3386282
4झांसी1410124
5वाराणसी136113
6गोरखपुर2116109
7लखीमपुर6899
8मरेठ12655
9प्रयागराज12752
10कानपुर73

Latest Posts

Don't Miss