मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा अपने दूसरे कार्यकाल में लगातार उत्तर प्रदेश के विकास के लिए कई तरह के बेहतर प्रयत्न किए जा रहे। उत्तर प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ोतरी करने के साथ-साथ कई तरह के प्रयत्न किए जा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के अब कई राज्यों से जल्द ही उड़ान शुरू कर दी जाएगी और इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है।
Cm योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में शुक्रवार को अलीगढ़, आजमगढ़, श्रावस्ती, चित्रकूट एवं सोनभद्र में विकसित किए जा रहे हवाई अड्डों के संचालन एवं प्रबंधन के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) एवं प्रदेश सरकार के बीच अनुबंध (एमओयू ) पर हस्ताक्षर किए गए।
आपको बता दें कि अभी हवाई अड्डे से लाइसेंस इन की प्रक्रिया बहुत ही जल्द शुरू कर दी जाएगी। जिससे जल्द ही इन सभी पांच स्थानों से वायुसेवा शुरू हो जाएगी।
नागरिक उड्डयन विभाग के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल और एएआई के अध्यक्ष एके पाठक के बीच एमओयू का आदान-प्रदान हुआ। आपको बता दें कि इन सभी जिलों से उड़ान शुरू होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी।