प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की सौगात दे दी है। इस एक्सप्रेस वे के बनने से चित्रकूट से दिल्ली की दूरी और मात्र 7 घंटे में तय की जा सकेगी।
UP देश का पहला राज्य है जहां 5 एक्सप्रेसवे होंगे। यमुना एक्सप्रेसवे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल के बाद अब बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे भी बनकर तैयार है।
जबकि Ganga Expressway पर काम तेजी से चल रहा है।Bundelkhnd Expressway तैयार होते ही चित्रकूट से दिल्ली की दूरी सिर्फ 6 घंटे में तय हो जाएगी।
इस एक्सप्रेस वे पर सफर करने वाले लोगों के लिए एक बहुत अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दें कि इस एक्सप्रेस वे पर 6 महीने तक आप फ्री में सफर कर पाएंगे। 6 महीने के बाद 1 किलोमीटर के लिए आपको ₹1 टोल टैक्स देना होगा।
सुगम सफर का साधन बनेंगे एक्सप्रेस-वे-
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के शुरू होने के बाद चित्रकूट से दिल्ली का सफर 6 घंटे में पूरा हो सकेगा सकेगा।बुंदेलखंड का जुड़ाव यमुना एक्सप्रेस-वे और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से होगा। जिस कारण से दूसरे जिलों तक पहुंचना आसान हो जाएगा।
भविष्य में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे, प्रयागराज एक्सप्रेस-वे के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जुड़ने पर पूरे प्रदेश में एक्सप्रेस-वे फर्राटेदार और सफर का आसान हो जायेगा। उत्तर प्रदेश सबसे अधिक एक्सप्रेसवे वाला राज्य बन गया है और अधिक एक्सप्रेसवे होने के साथ-साथ यहां जाने आने के लिए अब रास्ता भी सुगम हो गया है. आपको बता दें कि योगी सरकार के द्वारा उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेसवे और सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है