मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी को शादी के समय उनके साथ ससुर ने एक आलीशान गिफ्ट किया था जिसमें वह लोग अभी ही शिफ्ट हुए हैं.हाल ही में उनके बंगले की तस्वीर सामने आई है जिसको देखकर हर कोई हैरान है।
अब बता दें कि ईशा अंबानी का बंगला का कीमत लगभग 452 करोड रुपए है और यह बंगला उनके ससुर अजय पीरामल ने उन्हें गिफ्ट किया था ।
ईशा अंबानी का मायका विश्व का सबसे खूबसूरत घर माना जाता है और यह दुनिया का खूबसूरत और महंगा घर माना जाता है ऐसे में 3डी तकनीक से बना एक 11 मीटर ऊंचे और 50000 वर्ग फुट में फैला ईशा अंबानी के घर भी बेहद खूबसूरत है।
ईशा अंबानी का यह घर मुंबई के वर्ली इलाके में है इतना ही नहीं इस महल के अंदर अरब सागर और सी लिंक ब्रिज का वीडियो देखने को मिलता है। ईशा अंबानी और उनके पति ने इस बंगला का नाम गुलिता रखा है।
आपको बता दें कि इस अंबानी के घर में तीन बेसमेंट है जिसमें पहले बेसमेंट में एक बगीचा दूसरे में ओपन यार और स्विमिंग पूल के साथ कई कमरे मौजूद है।
ग्लिटर नाम के इस बंगले अजय पीरामल ने साल 2012 में ही बनवाना शुरू कर दिया था। ईशा अंबानी और अजय पिरामल के शादी होने तक इस बंगले का काम जारी रहा हाल ही में दोनों इस आलीशान बंगले में शिफ्ट हुए हैं।
The post 400 करोड़ के 3D बंगले में रहती है मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी,एंटीलिया के जैसे ही खूबसूरत है उनका बंगला first appeared on Bihar News Now.