Latest Posts

400 करोड़ के 3D बंगले में रहती है मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी,एंटीलिया के जैसे ही खूबसूरत है उनका बंगला

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी को शादी के समय उनके साथ ससुर ने एक आलीशान गिफ्ट किया था जिसमें वह लोग अभी ही शिफ्ट हुए हैं.हाल ही में उनके बंगले की तस्वीर सामने आई है जिसको देखकर हर कोई हैरान है।

अब बता दें कि ईशा अंबानी का बंगला का कीमत लगभग 452 करोड रुपए है और यह बंगला उनके ससुर अजय पीरामल ने उन्हें गिफ्ट किया था ।

- Advertisement -

images 2023 03 10T102541.734

ईशा अंबानी का मायका विश्व का सबसे खूबसूरत घर माना जाता है और यह दुनिया का खूबसूरत और महंगा घर माना जाता है ऐसे में 3डी तकनीक से बना एक 11 मीटर ऊंचे और 50000 वर्ग फुट में फैला ईशा अंबानी के घर भी बेहद खूबसूरत है।

images 2023 03 10T102505.307

ईशा अंबानी का यह घर मुंबई के वर्ली इलाके में है इतना ही नहीं इस महल के अंदर अरब सागर और सी लिंक ब्रिज का वीडियो देखने को मिलता है। ईशा अंबानी और उनके पति ने इस बंगला का नाम गुलिता रखा है।

आपको बता दें कि इस अंबानी के घर में तीन बेसमेंट है जिसमें पहले बेसमेंट में एक बगीचा दूसरे में ओपन यार और स्विमिंग पूल के साथ कई कमरे मौजूद है।

1639911 isha2

ग्लिटर नाम के इस बंगले अजय पीरामल ने साल 2012 में ही बनवाना शुरू कर दिया था। ईशा अंबानी और अजय पिरामल के शादी होने तक इस बंगले का काम जारी रहा हाल ही में दोनों इस आलीशान बंगले में शिफ्ट हुए हैं।

The post 400 करोड़ के 3D बंगले में रहती है मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी,एंटीलिया के जैसे ही खूबसूरत है उनका बंगला first appeared on Bihar News Now.

Latest Posts

Don't Miss