Latest Posts

45 मिनट में तय होगी भोपाल से झांसी की दुरी, दोनों के बीच बनेगी फोरलेन सड़क,जानिए पूरी खबर

भोपाल और झांसी के बीच की दूरी कम होने वाली है क्योंकि दोनों शहरों के बीच अब सड़क बनने वाली है जिससे काफी कम समय में दोनों शहरों की दूरी तय हो जाएगी। सूत्रों की माने तो भोपाल से झांसी की दूरी मात्र 47 मिनट में अब तय हो सकती है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भोपाल से झांसी के बीच एक नई फोरलेन सड़क बनने वाली है। भोपाल और झांसी की सड़क बनेगी।

- Advertisement -

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) विदिशा से तालबेहद तक यह सड़क बनवाएगी।

फोरलेन के बनने से झांसी के बीना, मालथौन होकर जाने की जरूरत नहीं रह जाएगी। इस सड़क के निर्माण पर 1354 करोड़ रुपए खर्च किए जाने हैं।

अधिकारियों का कहना है कि इस सड़क के निर्माण के लिए प्लान तैयार किया जा चुका है और दिसंबर के महीने तक इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

अभी दोनों शहरों की दूरी 206 किलोमीटर-

अभी के समय में भोपाल से झांसी तक जाने के लिए अधिकतर यात्री विदिशा होकर बीना, मालथौन जाते हैं। फिर एनएच में शामिल होकर झांसी, उरई एवं उससे आगे तक पहुंचते हैं। बता दें कि इससे लोगों को काफी आसानी होगी।

Latest Posts

Don't Miss