Latest Posts

45 मिनट में पूरी होगी लखनऊ से कानपुर की दूरी,दीपावली तक शुरू होगा इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य

लखनऊ से कानपुर के बीच बनने वाले छह लेन का एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य बहुत ही जल्द शुरू होने वाला है। आपको बता दें कि इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य शुरू होने के बाद लोगों को जाम की समस्या से एक तरफ जहां निजात मिल जाएगा वहीं दूसरी तरफ, यह एक्सप्रेस में पर्यावरण की दृष्टि से भी काफी अच्छा होगा।

एनएचएआई के एक अधिकारी ने बताया कि लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य अक्टूबर 2022 तक शुरू कर दिया जाएगा।

- Advertisement -

आपको बता दें कि अच्छे लिंक एक्सप्रेसवे 63 किलोमीटर लंबा होगा जिससे लखनऊ से कानपुर की दूरी महज 45 मिनट में पूरी हो जाएगी। अधिकारी ने बताया कि यह एक्सप्रेसवे 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा।

लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे से पर्यावरण संरक्षण के साथ ही लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात भी मिलेगी। बता दे कि अभी के समय में लखनऊ और कानपुर के बीच का सफल कौन है 2 घंटे में पूरा होता है लेकिन एक्सप्रेस से बनने के बाद 45 मिनट में यह सफर पूरा हो जाएगा।

एनएचएआई के अधिकारी के मुताबिक, इस एक्सप्रेसवे में 18 किलोमीटर एलीवेटेड रोड बनागी जबकि 45 किलोमीटर रूट ग्रीन फील्ड बनाया जाएगा। इस रूट पर एक टोल प्लाजा भी होगा।

एनएचएआई के परियोजना निदेशक एनएन गिरी ने बताया कि पूरी कोशिश है कि इस साल अक्टूबर में लखनऊ से कानपुर के बीच बनने वाले नेशनल हाईवे-6 का काम शुरू कर दिया जाए। कार्यदायी संस्था द्वारा लखनऊ व कानपुर दोनों छोर से काम शुरू करेगी। उद्देश्य है कि निर्धारित समय में काम को पूरा किया जा सके।

Latest Posts

Don't Miss