दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत को अभी भी उनके फैंस भूले नहीं है. अभी भी लगातार सुशांत सिंह राजपूत के जस्टिस के लिए सोशल मीडिया और फेसबुक पर कई तरह के कैंपेन चलाया जाते हैं. सुशांत सिंह राजपूत के फैंस के दिलों में भले ही सुशांत आज नहीं है लेकिन जगह वैसे ही है जैसे सुशांत के रहते हुए थे. सुशांत सिंह राजपूत की फैन चाहते हैं कि हर हाल में उनके दोषियों को सजा दिया जाए.

यह बात सबको पता है कि सुशांत सिंह राजपूत को अंतरिक्ष से बहुत लगाव था और वह अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अंतरिक्ष की तस्वीरें शेयर करते थे. सुशांत सिंह राजपूत के अंतरिक्ष पर को देखते हुए और उनके जन्मदिन को सुशांत मून के नाम से मनाया जाएगा.

लगाव देखते हुए अमेरिकन लूनर सोसाइटी ने उनके जन्मदिन को अब सुशांत मून’ (Sushant Moon) के नाम से मनाने का फैसला किया है. अमेरिकन लूनर सोसाइटी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एलान किया है कि सुशांत के जन्मदिन 21 जनवरी 2023 को पहली बार ‘सुशांत मून’ दिवस के रूप में मनाया जाएगा.

चांद पर जमीन खरीदने वाले स्टार Sushant Singh Rajputसुशांत सिंह राजपूतअमेरिकन लूनर सोसाइटी ने कहा, हम उम्मीद करते हैं ‘सुशांत मून’ एक एतिहासिक और वार्षिक इवेंट बनने वाला है. हालांकि यह जरूरी नहीं कि हर साल सुशांत का जन्मदिन अमावस्या की रात पर हो’. आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत अंतरिक्ष को लेकर एक फिल्म बनाने वाले थे लेकिन उनकी मृत्यु के बाद यह फिल्म ठंडे बस्ते में चला गया. आज भी सुशांत शांति के फैंस उन्हें याद करते हैं