रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा बैंकों में हर महीने छुट्टियों की लिस्ट जारी की जाती है। हर महीने पर्व और त्योहार को लेकर एक लंबी छुट्टी बैंकों में दी जाती है।
आपको बता दें कि मई के महीने में भी बैंकों में 11 दिन की छुट्टी दी जाएगी। बैंकों में छुट्टी रहने की जानकारी नहीं होने पर कई लोगों बैंक बंदी के दिन भी बैंक में चले जाते हैं। बैंक में जाने के बाद उन्हें बाद में यहां पता चलता है कि बैंक बंद है और उन्हें परेशानी होने लगती है। परेशानी ना हो इसके लिए जरूरी है कि आप पहले बैंकों की छुट्टियों के बारे में जानकारी हासिल कर ले।
रिजर्व बैंक के कैलेंडर के अनुसार, इस महीने वीकेंड के अलावा चार दिन बैंकों की छुट्टियां रहने वाली हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा बैंकों में 3 ब्रैकेट में छुट्टियां दे जाती है।यह तीन ब्रैकेट हैं-Holiday under Negotiable Instruments Act, Holiday under Negotiable Instruments Act and Real-Time Gross Settlement Holiday, and Banks’ Closing of एकाउंट्स। आज हम आपको बताने वाले हैं बैंकों में मई के महीने में छुट्टियों की लिस्ट……..
List of Bank Holidays in May 2022:
01 मई: रविवार का अवकाश
02 मई: सोमवार (ईद-उल-फितर की छुट्टी सिर्फ तिरुवनंतपुरम और कोच्चि में)
03 मई: मंगलवार (ईद-उल-फितर, भागवान श्री परशुराम जयंती, बासव जयंती, अक्षय तृतीया
08 मई: रविवार का अवकाश
09 मई: (सोमवार) रबींद्रनाथ टैगोर की जयंती
14 मई: दूसरा शनिवार
15 मई: रविवार का अवकाश
19 मई: गुरुवार (बुद्ध पूर्णिमा)
22 मई: रविवार का अवकाश
28 मई: चौथा शनिवार
29 मई: रविवार का अवकाश