Latest Posts

Bappi Lahiri Death:नहीं रहे बॉलीवुड के स्टार सिंगर बप्पी लहरी

बॉलीवुड के स्टार सिंगर बप्पी लहरी का निधन हो गया है. आपको बता दें कि बप्पी लहरी ने कई हिट गानों को गाया है और साथ ही साथ बॉलीवुड में इनका एक बहुत बड़ा पहचान है. बप्पी लहरी के निधन के बाद बॉलीवुड के कई स्टार उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और साथ ही साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दिया है.

बप्पी दा ने लगभग 48 साल तक बॉलीवुड में गाना गाया है.उन्होंने तकरीबन 500 फिल्मों में 5000 से ज्यादा गाने कंपोज किए और गाए भी थे. बप्पी दा अपने म्यूजिक कैरियर के साथ-साथ कई अन्य बातों को लेकर भी अक्सर मीडिया में बने रहते थे.

- Advertisement -

वह बहुत ही ज्यादा सोना पहनते थे और उन्हें सोना पहनने का शौक था. वो सोना पहनने के बेहद शौक़ीन थे. एक इंटरव्यू में उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई थी.

बप्पी दा ने कहा था कि वह अमेरिकन स्टार एल्विस प्रेस्ली के बड़े फैन थे. एल्विस को उन्होंने हर परफॉरमेंस के दौरान सोने की चेन पहने देखा था. तब बप्पी अपने स्ट्रगलिंग दौर में थे और उन्होंने ठान लिया था कि जब वह कामयाब होंगे तो वो भी खूब सारा सोना पहनेंगे. जब वो कामयाब हुए तो उन्होंने ऐसा ही किया और इतना सोना पहना कि उन्हें इंडिया का गोल्ड मैन कहा जाने लगा.

आपको बता दें कि बप्पी दा का जन्म पश्चिमी कोलकाता में हुआ था. उनका जन्म शास्त्रीय संगीत गायकों के घर में हुआ था. उनके पिता पश्चिम बंगाल में एक शास्त्रीय गायक थे और उनकी माता भी शास्त्रीय गायक थी. उन्होंने 19 साल की उम्र में सबसे पहले पश्चिम बंगाल के एक फिल्म दादू में गाना गाया था.

Latest Posts

Don't Miss