Business Idea: आज के समय में काफी तेजी से महंगाई बढ़ रही है जिसको देखते हुए लोग चाहते हैं कि वह कोई नौकरी के साथ बिजनेस में स्टार्ट करे।

एक तरफ जहां सब्जियों और फलों की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है वहीं दूसरी तरफ पेट्रोल डीजल और एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें भी आसमान पर है। ऐसे में आम लोगों की परेशानियां काफी बढ़ने लगी है और वह अब एक्स्ट्रा कमाई करना चाहते हैं। आप भी अगर एक्स्ट्रा कमाई करना चाहते हैं तो हम आज आपको एक बिजनेस आइडिया के बारे में बताने वाले हैं।

यह बिजनेस ऑप्शन मुर्गी पालन (Poultry Farming) का है। अगर आप इसे छोटे पैमाने पर शुरू करते है तो आपको सिर्फ 50000 रूपये से 1.5 लाख रुपये के बीच निवेश करने पड़ेंगे। वहीं छोटे पैमाने में मुनाफे की बात करें तो आप इसमें हर महीने 50 हजार से 1 लाख रुपये कमा सकते हैं।

अब अगर इसे बड़े स्तर पर करेंगे तो आपको 1.5 लाख रूपये से 3.5 लाख रूपये के बीच में निवेश के लिए खर्च करने पड़ेंगे।यही नहीं पॉल्ट्री फार्म के बिजनेस के लिए सरकार की तरफ से भी सहायता मिलती है। सरकार करीब 25 फीसदी की सब्सिडी देती है। वहीं SC ST वर्ग को सब्सिडी के तौर पर 35 फीसदी तक लाभ मिल सकता है।

आपको बता दें कि इस बिजनेस को शुरू करने में सरकार भी आपकी मदद करेगी और सरकार सब्सिडी भी देगी। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए अगर आपके पास अधिक जमीन नहीं है तो आप कम जमीन में भी या बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसे स्टार्ट करने के लिए सरकार मदद करती है।