महंगाई लगातार बढ़ते जा रही है और लगातार बढ़ती महंगाई के बीच हर कोई चाहता है कि वह कोई बिजनेस स्टार्ट करें। कम खर्च में हर कोई बिजनेस स्टार्ट करना चाहता है आप भी अगर कम खर्च में बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक खास बिजनेस आइडिया के बारे में बताने वाले हैं।
आज हम आपको बहुत चर्चित काले धन और काले गेहूं की खेती के बारे में बताने वाले हैं। काले धन और काले गेहूं की खेती करके आप लागत से 4 गुना अधिक कमाई कर सकते हैं और आप बहुत कम समय में मालामाल हो सकते हैं।
दरअसल इसकी खेती में ज्यादा खर्चा आता हैं हालांकि इसकी पैदावार से मोटा मुनाफा कमाया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाजार में काला गेहूं 7000-8000 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बिकता हैं, जबकि नार्मल गेहूं का भाव महज 2,000 रुपये प्रति क्विंटल है।
काले गेहूं की बुवाई कब करें
आपको बता दें कि काले गेहूं की खेती भी रबी मौसम में किया जाता है और इसकी बुआई के लिए नवंबर का महीना बेहतरीन माना जाता है। काले गेहूं और काले धान की खेती के लिए नामी बहुत ज्यादा जरूरी होती है और इसके लिए नमी वाले जगह पर ही बुआई करनी चाहिए।
साधारण गेहूं से कितना अलग
काले गेहूं में एन्थोसाइनीन पिगमेंट की मात्रा ज्यादा होती है। इसकी वजह से यह इसके कारण यह काला दिखाई देता है। सफेद गेंहू में एंथोसाइनिन की मात्रा 5 से 15 पीपीएम होती है जबकि काले गेहूं में इसकी मात्रा 40 से 140 पीपीएम होती है। काले गेंहू में एंथ्रोसाइनीन (एक नेचुरल एंटी ऑक्सीडेंट व एंटीबायोटिक) काफी मात्रा में पाया जाता है , जो हार्ट अटैक, कैंसर, डायबिटीज, मानसिक तनाव, घुटनों का दर्द, एनीमिया जैसे रोगों में काफी कारगर होता है। काले गेहूं में कई तरह के पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं जिसके कारण लोग इसे ज्यादा मात्रा में खरीदते हैं।
आपको बता दें कि आप नॉर्मल किसी भी गेहूं के तुलना में काले गेहूं का रेट अधिक होता है और इसे लोग अधिक मात्रा में खरीदते भी है क्योंकि यह कई बीमारियों को दूर करता है।