अभी कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश बोर्ड में बोर्ड परीक्षा का डेट शीट घोषित किया और अब सीबीएसई ने भी बोर्ड परीक्षा के लिए डेट शीट घोषित कर दिया है। पूरे देश में सीबीएसई की टॉम 2 की परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होगी।
इन परीक्षाओं का समय सुबह 10:30 बजे होगा। इस बार परिक्षाओं को दो पालियों में आयोजित नहीं किया जाएगा। आपको बता दें कि एक ही टाइम शेड्यूल्ड पर परीक्षाएं आयोजित होगी। सीबीएसई ने इसके लिए आधिकारिक कॉपी को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।
सीबीएसई में भी लागू होगा नई शिक्षा नीति का फार्मूला-
आपको बता दें कि केंद्र सरकार के द्वारा लागू की गई नई शिक्षा नीति के फार्मूला को सीबीएससी अब नए सत्र में लागू करने वाला है। आपको बता दें कि इसमें बच्चों को उनके उम्र के हिसाब से पढ़ाई कराई जाएगी।जिसमें जूनियर, प्राइमरी, केजी को खत्म करते हुए नई नीति लागू की गई है।
क्या है नई शिक्षा नीति–
आपको बता दें कि नहीं शिक्षा नीति में शिक्षण माध्यम के रूप में पहली से पांचवी तक बच्चे अपनी मातृभाषा के रूप में पढ़ाई करेंगे।स्कूलों में 10+2 फार्मेट के स्थान पर 5+3+3+4 फार्मेट को शामिल किया जाएगा। नई शिक्षा नीति के अंतर्गत अधिक छात्र स्नातक स्तर पर 1 वर्ष का डिग्री प्राप्त करता है तो उसे डिप्लोमा माना जाएगा।
आपको बता दें कि काफी लंबे समय से सीबीएसई के Term -2परीक्षा की डेट शीट का इंतजार छात्रों को था। कोविड-19 इस साल परीक्षा लेने में सीबीएसई ने देरी की है। लेकिन अब छात्रों का इंतजार खत्म हो चुका है और सीबीएससी ने डेटशीट जारी कर दिया है।