अगर आपके पास भी अभी तक अपना घर नहीं है और आप उत्तर प्रदेश के किसी इलाके में सस्ते में जमीन खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत ही अच्छी है। आपको बता दें कि लखनऊ विकास प्राधिकरण के द्वारा जेल रोड के पास एक आवासीय कॉलोनी विकसित की गई है।
इस कॉलोनी में आपको सस्ता प्लाट मिल सकेगा। मिली जानकारी के अनुसार आवास विकास यहां पर 14000 रुपए स्क्वायर फीट के हिसाब से प्लाट की बिक्री करेगा। एक तरफ जहां राजधानी लखनऊ में जमीन की कीमतें आसमान छू रही है वहीं दूसरी तरफ इतने कम शब्दों में जमीन का मिलना लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाला है। ऐसे में आप लखनऊ विकास प्राधिकरण के द्वारा बेचे जा रहे हो जमीन को खरीद कर अपना खुद का आशियाना बना सकते हैं।
आवास विकास लोगों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आवासीय कालोनियों को डिवेलप करता है। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले आवास विकास ने गोसाईगंज स्थित जेल रोड पर कई एकड़ में आवासी सोसाइटी का डेवलपमेंट किया है। इस सोसाइटी के तहत बड़ी संख्या में प्लॉट का आवंटन किया जाएगा। खास बात यह है कि प्लॉट का आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। वहीं, इन पौधों की कीमत काफी कम रखी गई है। ऐसे में आपको राजधानी लखनऊ में कम कीमत पर प्लॉट मिस सकेंगे।